पामगढ़ । ग्राम पंचायत कमरीद के देवरघटा रेत घाट से पंचायत के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है। सरपंच के द्वारा प्रति ट्रैक्टर 300 रुपये लेकर 24 घंटे लगातार उत्खनन और परिवहन कराया जा रहा है। जिससे शासन को राजस्व का कितना नुकसान हो रहा है यह देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। जिस घाट का ठेका नहीं हुआ है वहां बिना रायल्टी के हाईवा, ट्रैक्टर दिन-रात उत्खनन कार्य में लगे हुए हैं। जिला प्रशासन, ब्लाक और खनिज विभाग के अधिकारी यहां कार्रवाई करने के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं।
लगातार हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जाहिर की थी और उन्होंने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए थे। कार्रवाई नहीं होने पर सीएम ने अधिकारियों के खिलाफ ही कड़े कदम उठाए जाने की बात कही थी। अवैध रेत उत्खनन के लिए कलेक्टर-एसपी की व्यक्ति गत जिम्मेदारी होगी। मगर मुख्यमंत्री का यह निर्देश केवल कुछ दिनों के लिए ही था। समय के साथ सब पहले की तरह ही चल रहा है। पामगढ़ के देवरघटा घाट से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी है। इस घाट का ठेका भी नहीं हुआ है। सरपंच ने यहां बकायदा अपने कर्मचारी नियुक्त किया है जो प्रति ट्रैक्टर 300 रूपये की वसूली कर रहे हैं। इससे शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है। खनिज विभाग के अधिकारियों और मैदानी अमले के द्वारा भी अवैध उत्खनन रोकने कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहीं वजह है कि सरपंच और उनके कर्मचारियें के हौसले बुलंद है। दिन रात 24 घंटे रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन हो रहा है।
सवाल - जवाब पुनीता प्रजापति सरपंच कमरीद (सदस्य छग माटी कला बोर्ड)
सवाल - किस आधार पर रेत उत्खनन कराया जा रहा है ।
जवाब - पंचायत की सहमति से करवा रहे हैं ।
सवाल - क्या रेत उत्खनन के लिए पंचायत अधिकृत है ।
जवाब - देवरी, खोरसी घाट सहित अन्य ग्राम पंचायतों के द्वारा कराया जा रहा है। पंचायत के काम के लिए रेत निकालते हैं।
सवाल - क्या खनिज विभाग से अनुमति ली गई है।
जवाब - खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को आवेदन दी है।
सवाल - आप के व्यक्ति यों के द्वारा प्रति ट्रैक्टर से 300 रुपये लिया जा रहा है।
जवाब - मजदूरों के द्वारा ट्रैक्टर को लोड किया जाता है जिसके कारण 300 रुपये लिया जा रहा है।
'' पामगढ़ ब्लाक के रेत घाटों से अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। देवरघटा रेत घाट का ठेका नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत के द्वारा अवैध उत्खनन कराए जाने की जानकारी नहीं थी। शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
आदित्य मानकर
खनिज निरीक्षक
Posted By: Yogeshwar Sharma