जांजगीर-चांपा। जिला खनिज उड़नदस्ता दल जांजगीर द्वारा पामगढ़ ,शिवरीनारायण बिर्रा क्षेत्र में दबिश दी गई। पामगढ़ थाना अंतर्गत रेत लोड 3 हाईवा , 5 ट्रैक्टर मिट्टी लोड 3 ट्रैक्टर को जप्त कर थाना पामगढ़ में खड़ी कराया गया है। थाना शिवरीनारायण अंतर्गत 1 ट्रैक्टर चूना पत्थर से भरे एवं ईंट लोड 2 ट्रैक्टर को अवैध परिवहन करते पाए जाने पर थाना शिवरीनारायण में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया ।

बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत से भरे 7 ट्रैक्टर गिट्टी लोड 2 ट्रैक्टर को जप्त कर थाना बलौदा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया । पन्तोरा क्षेत्र अंतर्गत केराकछार से 2 ट्रेक्टर रेत को जप्त कर थाना पंतोरा मे सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है । चांपा थाना क्षेत्र अंतर्गत चूना पत्थर लोड 2 ट्रैक्टर एवं 1 हाईवा को जब्त किया गया। लच्छ्नपुर कुदरी से रेत लोड 3 ट्रैक्टर को जप्त कर थाना चांपा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है ।रेत लोड 1 ट्रैक्टर को जप्त कर पुलिस लाइन जांजगीर में खड़ा किया गया है

इस प्रकार कुल 32वाहनों पर अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज कर सभी वाहनों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं, खान एवं खनिज( विकास और विनियमन) 1957 , के कार्रवाई की जाएगी । यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।कार्रवाई में एसएसपी अनिल सोनी डीएसपी शैलेंद्र पांडे ,खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर, नायब तहसीलदार प्रशांत पटेल, थाना प्रभारी शिवरीनारायण विवेक पांडे, रविंद्रअनंत , उपनिरीक्षक आर.पी बघेल,प्रभारी खनिज निरीक्षक पीडी जाड़े, एमआर वर्मा ,सावंत सूर्यवंशी का योगदान रहा।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़