जांजगीर - चांपा । स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों और बलिदानियों की याद को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में जो स्मारक बनाया गया है वह देखरेख के अभाव में बलिदान होने के कगार पर है। स्मारक की दीवार कभी भी भरभराकर गिर सकती है। स्मारक में बनाई गई बलिदानियों के नाम की शिला पटिटका भी धाराशायी हो रही है। नगर पालिका के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि यहां आए दिन श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचते हैं मगर स्मारक की दीवार में आई दरार नजर नहीं आती है।
नगर पालिका जांजगीर नैला के द्वारा कचहरी चौक के पास स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और नक्सल हमले व अन्य विभिन्न् अवसरों पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले जिले के बलिदानियों की याद को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए स्मारक बनाया गया है। इस स्मारक परिसर में टाईल्स और लाइटिंग के साथ पुव्वारा लगाकर सुंदरीकरण भी किया गया है। मगर देखरेख के अभाव में स्मारक की दीवार गिरने के कगार पर पहुंच गई है। दीवार पीछे की तरपु झुक रही है और कभी भी भरभराकर गिर सकती है। नगर पालिका के जनप्रतिनिधि और नेता विभिन्न् अवसरों में यहां पहुंचकर बलिदानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं और उस अवसर को यादगार बनाने के लिए पुोटो खिंचाते हैं। मगर इस दौरान उन्हें एक तरपु झुकी हुई स्मारक की दीवार और वीर जवानों के नाम की टूटी हुई शिला पटिटका नजर नहीं आती है। परिसर में लगाए गए अधिकांश लाईट या तो बंद रहते हैं या टूट गए हैं। इसकी मरम्मत और सुधार के तरफ नगर पालिका के द्वारा कभी ध्यान नहीं दिया जाता है।
असामाजिक तत्वों का अड्डा
शहीद स्मारक के बगल में ही बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की आदमकद प्रतिमा लगी है। दोनों ही स्थानों में दिखाने के लिए सामने में तो प्रवेश द्वार बनाया गया है मगर इस प्रवेश द्वार में ताला नहीं लगाया जाता है। जिसके चलते यह परिसर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। शाम होते ही यहां असामाजिक तत्व पहुंचते हैं और शराब पीकर शीशी और चखना के रैपर व पानी पाऊच को वहीं छोड़ देते हैं। जिसके चलते यहां गंदगी पसरी रहती है।
केवल एक उद्यान के सुंदरीकरण पर खर्च
नगर पालिका जांजगीर नैला के वसुंधरा और सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर बनी दो उद्यान और है मगर सुंदरीकरण के नाम पर केवल बीडीएम उद्यान में लाखों रूपए खर्च किए जा रहे हैं। हर छह माह में इस उद्यान का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। जबकि शहीद स्मारक और अन्य उद्यानों को संरक्षित और सुंदरीकरण कराने कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- # Janjgir Champa News
- # Monuments
- # preserve
- # sacrificed
- # not paying
- # paying attention to preserve
- # News in Janjgir
- # Monuments being sacrificed