जांजगीर - चांपा । जिले के विभिन्ना दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले आमनागरिकों की शिकायतों, समस्याओं आदि के निराकरण के लिए विभिन्ना ग्राम पंचायत स्तर पर लोंगो के नजदीक पहुंचते हुए प्रशासन तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत अवरीद में शिविर आयोजन कर प्रशासन तुहंर द्वार अभियान का शुभारंभ किया गया। शिविर में 139 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 135 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। शिविर में 134 मांग और 5 शिकायत से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं। पटवारियों की हड़ताल के चलते राजस्व के मामलों के निराकरण में परेशानी होगी। हालांकि प्रशासन के द्वारा दावा किया जा रहा है कि आरआई और अन्य माध्यमों से इसका हल निकालना होगा।

आम नागरिकों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायतों के क्लस्टर बनाकर जिला स्तरीय प्रशासन तुहंर द्वार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में राजस्व, पेंशन, राशनकार्ड सहित शासन की विभिन्ना योजनाओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाए और अपने स्तर पर निराकरण हो सकने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाए। इसके लिये उन्होंने प्रशासन तुहंर द्वार अभियान प्रारंभ करने के लिए आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार जिले में 25 मई को नवागढ़ ब्लाक के ग्राम अवरीद से प्रशासन तुहंर द्वार अभियान की शुरूआत करते हुए 31 अगस्त तक अभियान चलाकर लोगों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाएगा। इस शिविर का नागरिक बड़ी संख्या में लाभ उठा पाएंगे।

कलेक्टर ने प्रशासन तुहंर द्वार अभियान के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को आमनागरिकों के साथ पूरी शालीनता से पेश आने और पीड़ितों की बात पूरी गंभीरता से सुनते हुए उन्हें न्याय दिलाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए है। एसडीएम जांजगीर कमलेश नंदनी साहू ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंनेबताया कि पटवारी हड़ताल पर हैंइसलिए आरआई के माध्यम से राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों के पंजी संधारण, निराकरण आदि के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए ।

पटवारियों की हड़ताल का असर

इस अभियान के माध्यम से लगने वाले शिविरों में लोगों के पेंशन, राशनकार्ड, नामांतरण, बंटवारा, अविवादित, विवादित मामलों के निराकरण सहित शासन की योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं मगर पटवारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं ऐसे में राजस्व से संबंधित मामलों के निराकरण में परेशानी आएगी। इसके साथ ही वन अधिकार पट्टे, बिजली बिल संबंधित समस्याओं के अलावा अन्य समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़