बेटी होने पर नेहा देती हैं परिवार को उपहार
बीडीएम हास्पिटल में जब भी किसी की बेटी की जन्म होती है तो चांपा की नेहा अग्रवाल बच्ची और उसके परिवार को उपहार के रूप में एक बास्केट में कपड़े, मिठाइयां और पौधे भेंट करती हैं। वह यह कार्य पिछले ढाई साल से अधिक समय से कर रही हैं। अब तक नेहा सौ से अधिक बेटियों और उनके परिवारों को उपहार और पौधे दे चुकी हैं।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 01 Aug 2024 10:31:55 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Aug 2024 10:31:55 PM (IST)
नईदुनिया न्यूज , जांजगीर - चांपा : बीडीएम हास्पिटल में जब भी किसी की बेटी की जन्म होती है तो चांपा की नेहा अग्रवाल बच्ची और उसके परिवार को उपहार के रूप में एक बास्केट में कपड़े, मिठाइयां और पौधे भेंट करती हैं। वह यह कार्य पिछले ढाई साल से अधिक समय से कर रही हैं। अब तक नेहा सौ से अधिक बेटियों और उनके परिवारों को उपहार और पौधे दे चुकी हैं।
चांपा की रहने वाली नेहा अग्रवाल सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। जब उन्हें चांपा के बीडीएम हास्पिटल में जब भी किसी की बेटी होने की जानकारी मिलती है तो वह अस्पताल पहुंचती है और बच्ची व उसके परिवार को उपहार के रूप में एक बास्केट में कपड़े, मिठाइयां और पौधे भेंट करती हैं। उन्हें यह कार्य करते हुए ढाई साल से अधिक समय हो चुका है। अब तक नेहा सौ से अधिक बेटियों और उनके परिवारों को उपहार और पौधे दे चुकी है।वह गरीब और असहाय लोगों की लगातार सहायता करती हैं और पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक करती हैं। साथ ही, "बेटी बचाओ, बेटी पढाओ" अभियान के तहत समाज में बेटियों को उचित पहचान दिलाने के लिए भी कार्य करती हैं।