सक्ती । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कमी है। एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया। पति द्वारा आपरेशन की स्थिति में बाहर ले जाए जाने के बारे में पूछने पर आश्व्ास्त किया गया कि उसकी पत्नी का प्रसव अस्पताल में हो जाएगा मगर रात 1:30 बजे अचानक उसेरिफर करने की बात कही गई। ऐसे में परेशान पति किसी तरह अपनी पत्नी को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे और वहां आपरेशन से प्रसव हुआ।

अस्पताल में सभी सुविधाओं की बात कही जाती हैमगर यहां सीजेरियन प्रसव नहीं होपा रहा है। नंदलाल यादव अपनी पत्नी को प्रसव के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में भर्ती कराया। भर्ती कराने के बाद उसने यह भी पूछा कि अगर कहीं आपरेशन की जरूरत पड़ी तो यहां हो सकता हैया नहीं। तब हास्पिटल के कर्मचारियों ने उसे आश्वस्त किया कि उसकी पत्नी की नार्मल डिलीवरी हो जाएगी। उसनेआपरेशन की स्थिति में पहले से ही बताने को कहा ताकि वह व्यवस्था कर सकें। दोपहर में भी जांच करने के बाद हास्पिटल के कर्मचारियों ने नंदलाल यादव को नार्मल डिलीवरी के लिए आश्वस्त किया ।

अस्पताल के कर्मचारियों का रात को 11 बजे तक यही जवाब था। लेकिन अचानक रात को 1:30 बजे नंदलाल यादव को यह बोल दिया गया कि अब यह उनके बस की बात नहीं है । यह सब सुनकर नंद लाल यादव हड़बड़ा गया और आनन-फानन में एक निजी अस्पाल में अपनी पत्नी को भर्ती कराया। इस तरह ऐन वक्त पर उन्हें परेशान होना पड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था देखने भर की हैलोगों को सुविध्ाा नहीं मिल पा रही है। कलेक्टर ने कई बार डाक्टरों को हिदायत दी है कि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न होमगर डाक्टर और कर्मचारी इसका ध्यान नहीं रखते और उनका रवैया जस का तस है। इस संबंध्ा में विभाग के उच्चाध्ािकारी शिकायत का इंतजार करते है जबकि ऐसे मामलों में त्वरित संज्ञान लिया जाना चाहिए।

लोगों को सीएचसी पर नहीं भरोसा

वैसे तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज हो रहा है लेकिन प्रसव से संबंधित मामलों में लोगों को अभी तक पूर्ण विश्वास नहीं हैंक्योंकि यहां अगर आपरेशन की जरूरत पड़ जाए तब बहुत ही मुश्किल होता है। एक डाक्टर की छुट्टी में रहने पर ग्रामीण नंदलाल की पत्नी को प्राइवेट हास्पिटल में प्रसव के लिए बेवजह अध्ािक राशि देना पड़ा। ऐसा नहीं है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की कमी है या अनुभव की उसके बाद भी लोगों को हास्पिटल में प्रसव को लेकर भरोसा नहीं है।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News