बिर्रा (नईदुनिया न्यूज)। कहरा समाज के ऊपर जबरिया राशि वसूली करने और गाली गलौज करने का आरोप लगाने वाले जगेश्वर कहरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाज के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है ।
ज्ञापन सौपने वाले समाज के सुरेश कहार, संतोष कहार कृष्णा कहार ने बताया कि समाज का भवन निर्माण के लिए समाज के लोगों की बैठक हुई थी जिसमें सभी लोगों ने आर्थिक रूप से हरसंभव मदद करने की बात कही थी। जांजगीर निवासी जगेश्वर कहरा पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि जब समाज की दुबारा बैठक हुई तो जगेश्वर कहरा समाज के लोगों को गाली गलौज करने लगा और बैठक से उठकर जाने लगा तब उसे काफी समझाईश दी गई किन्तु वह अपनी बात पर अडिग रहा और बैठक से उठकर चला गया। दूसरे दिन उसने समाज के पांच लोगों के विरुद्घ पुलिस थाना में लिखित शिकायत की । जिस पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया । न्यायालय ने सभी को जमानत पर रिहा कर दिया। इसके बाद न्यायालय ने 20 दिसम्बर 2019 को मामले को निराधार बताकर खत्म कर दिया। इसके बाद भी जगेश्वर कहरा समाज के लोगों को झूठे मामला में फंसाने की धमकी दे रहा है। इससे परेशान होकर कहरा समाज के लोगों ने पुलिस थाना में लिखित में आवेदन दिया है और जगेश्वर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौपने वालों में सुरेश कहार, खदा कहार, संतोष कहार, कृष्णा कहार, सखा कहार, छोटे लाल, संतोष, अरथराम, महादेव, बहरता, राम द्वासराम सहित समाज के लोग शामिल थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे