जांजगीर - चांपा । स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से लेकर आठवीं तक की परीक्षा लेने की तैयारी पूरी कर ली है। जिला शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। परीक्षा 3 अप्रैल से प्रारंभ होगी और 12 अप्रैल को समाप्त होगी। परीक्षा के लिए एससीइआरटी रायपुर से प्रश्न पत्र उपलब्ध्ा कराया जाएगा। इस परीक्षा में 1 लाख 54 हजार 172 विद्यार्थी शामिल होंगे।
शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई ) लागू होने के बाद से पहली से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थी को फेल करने की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। आकलन के आधार पर सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया जाता है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद और कक्षा एक से 8 तक के विद्यार्थियों को फेल न करने की जब से नीति आई है तब से शिक्षा गुणवत्ता में गिरावट भी आई है। वैसे भी एक माह पहले हुए राष्ट्रीय सर्वे में छत्तीसगढ़ की हालत खराब थी। पूरे देश मेंयह प्रदेश 30 वें नंबर पर था। वहीं असर की रिपोर्ट में भी जिले की स्थिति कापुी खराब आई है।
ऐसे में शिक्षा की गुणवत्ता सुध्ाारने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं तक बोर्ड के तर्ज पर पिुर से परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। जिससे विद्यार्थी और शिक्षक मन लगाकर अध्ययन व अध्यापन करेंगे। इससे शिक्षा गुणवत्ता में सुधार होगी। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत महीनों और सालों तक स्कूल से गायब रहने वाले विद्यार्थी भी पास हो जा रहे हैं। जिससे विद्यार्थियों के मन में पढ़ने की लालसा ही खत्म होते जा रही है। विद्यार्थियों को पता है कि वे स्कूल जाएं या न जाएं, पढ़ें या न पढ़ें पास तो हो ही जाएगे। बिना परीक्षा दिलाए उत्तीर्ण होने और स्कूल आए बगैर विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजने से श्ािक्षा में गिरावट आई है।
पहली से आठवीं तक की परीक्षा के लिए इस बार राज्य शैक्षिक अनुसंध्ाान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा प्रश्न पत्र तैयार कर रायपुर से जिला शिक्षा अध्ािकारी कार्यालय को भेजा जाएगा जिसे सभी बीईओ के माध्यम से संकुल और स्कूलों में वितरण किया जाएगा। दरअसल पिछली बार प्रश्नपत्र आनलाइन भेजा गया था तो वह पहले ही वाट्सएप ग्रुपों में प्रसारित हो जाता था जिसके चलते परीक्षा की गोपनीयता भंग हो जाती थी। ऐसे में इस बार सीलबंद प्रश्नपत्र उपलब्ध्ा कराए जाएंगे जिसे परीक्षा के पूर्व ही खोला जाएगा।
परीक्षा आयोजन को लेकर कराया गया है सर्वे
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ाई तुंहर दुआर पोर्टल पर शिक्षकों से सुझाव आमंत्रित किया गया था। जिसमें शिक्षकोंदिए गए प्रश्न के जवाब में हां अथवा ना में जवाब देना था। सर्वे में पूछा गया था कि क्या हमें पूर्व की भांति कक्षा 8 वीं तक परीक्षाओं का आयोजन कर फेल, पास करने की व्यवस्था और कक्षा तीसरी, 5 वीं एवं 8 वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा लागू करनी चाहिए। उक्त सर्वे के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षा लेने का निर्णय लिया है।
दिव्यांग छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा लेखक
जो दिव्यांग विद्यार्थी हाथ से लिखने में सक्षम नहीं होगा, उसे लेखक उपलब्ध कराया जाएगा। लेखक परीक्षार्थी की कक्षा से कम से कम एक वर्ष पूर्व की कक्षा का होना आवश्यक है। इस संबंध में निर्णय का अधिकार केंद्राध्यक्ष को रहेगा। लेखक का चयन केंद्राध्यक्ष करेगा। लेखक व परीक्षार्थी दोनों को अलग कक्ष में बैठाया जाएगा। दृष्टिबाधित परीक्षार्थी ब्रेललिपि में उत्तर देना चाहते हैं, उन्हें ब्रेललिपि में उत्तर लिखने की अनुमति दी जाएगी । ब्रेल में उत्तर लिखने में लगने वाले अधिक समय को ध्यान रखते हुए मूल्यांकन के लिए निर्धारित प्रत्येक घंटे पर 20 मिनट अधिक का समय भी दिया जाएगा।
9 वीं - 11 वीं की परीक्षा 28 मार्च से
डीईओ कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार 9 वीं और 11 वीं की परीक्षा 28 मार्च से 10 अप्रैल तक सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाना है। परीक्षा परिणाम 15 अप्रैल को घ्ाोषित किया जाएगा और 25 अप्रैल से पूरक परीक्षा लेकर 29 अप्रैल तक उसका परिणाम घ्ाोषित किया जाना है। इसके लिए प्रश्न पत्र स्थानीय स्तर पर तैयार किए जाएंगे।
प्राइमरी स्कूल के परीक्षा की समय सारणी -
3 अप्रैल - पहली - हिंदी , दूसरी - अंग्रेजी , तीसरी - पर्यावरण , चौथी - पर्यावरण , 5 वीं - हिंदी
5 अप्रैल - पहली - गणित , दूसरी - हिंदी , तीसरी - हिंदी , चौथी - अंग्रेजी , पांचवीं - गणित
6 अप्रैल - पहली - अंग्रेजी , दूसरी - गणित , तीसरी - अंग्रेजी , चौथी - गणित , पांचवीं - पर्यावरण
10 अप्रैल - तीसरी - गणित , चौथी - हिंदी , पांचवीं - अंग्रेजी
मिडिल स्कूल के परीक्षा की समय सारणी -
3 अप्रैल - 6 वीं - हिंदी , 7 वीं - संस्कृत , 8 वीं - गणित
5 अप्रैल - 6 वीं - अंग्रेजी , 7 वीं - गणित , 8 वीं - संस्कृत
6 अप्रैल - 6 वीं - संस्कृत , 7 वीं - हिंदी , 8 वीं - विज्ञान
10 अप्रैल - 6 वीं - गणित , 7 वीं - अंग्रेजी , 8 वीं - सामाजिक विज्ञान
11 अप्रैल - 6 वीं - विज्ञान , 7 वीं - सामाजिक विज्ञान , 8 वीं - हिंदी
12 अप्रैल - 6 वीं - सामाजिक विज्ञान , 7 वीं - विज्ञान , 8 वीं - अंग्रेजी
'
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close