बलौदा (नईदुनिया न्यूज)। ग्राम पंचायत नवापारा में लगभग 9 लाख रुपए के अहाता निर्माण, सीसी रोड, नाली निर्माण सहित विभिन्ना निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भूमिपूजन विधायक सौरभ सिंह ने किया । ग्राम पंचायत नवापारा में विभिन्ना समस्याओं की मांग पर जनपद पंचायत निधि से जनपद सदस्य दुर्गा बल्ला श्रीवास की अनुशंसा पर नाली निर्माण कार्य लागत राशि एक लाख, सीसी रोड़ लागत राशि दो लाख, मोटर पंप व पानी टंकी निर्माण दो लाख अस्सी हजार की स्वीकृति व ग्राम पंचायत 15 वे वृत मद से सीसी रोड लागत राशि दो लाख, स्कूल में अहाता निर्माण एक लाख पचास हजार के निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक सौरभ सिंह व जनपद सदस्य, सरपंच की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी व पाइप लाइन का कार्य स्वीकृति हुआ है। बहुत जल्द पीएचई विभाग कार्य शरू करेगा। स्कूल में अधूरे अहाता निर्माण कार्य के लिए उन्होंने विधायक निधि से राशि देने की बात कही। राज्य सरकार के द्वारा सहयोग नहीं करने के कारण लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) का लाभ नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार ने कधो मकान को प-े घर बनाने की योजना शुरू की थी। लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से की राशि लोगों को नहीं दे रही है । जिसके कारण लोगों के प-ा घर का सपना अधूरा नजर आ रहा है। इस अवसर पर सरपंच संतोषी बाई महंत, बल्ला श्रीवास, जनपद सदस्य दुर्गा श्रीवास, उपसरपंच शान्तिलाल साहू, रामलाल पटेल, ऋषिकुमार पटेल, एस कुमार देवांगन, बट्टू प्रसाद पटेल, शिव कुमार पटेल, शिवचन्द पटेल, मनमोहन पटेल, सतीश यादव, भूपेश , शेखर यादव, शशि पटेल, जितेंद्र श्रीवास, सेठ दास महंत, संतोषी बाई यादव, गोदावरी पटेल, कुमारी बाई पटेल, रामेश्वरी पटेल , कलेश्वर दास महंत, सियाराम पटेल, जानीक दास , रामधीन यादव सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।
Posted By: Nai Dunia News Network