जांजगीर-चांपा । चोरी का सामान खरीदने की आशंका पर पुलिस की टीम ने बलौदा के तीन कबाड़ी दुकानों में छापा मार कार्रवाई की। पुलिस ने तीनों कबाड़ियों के कब्जे से 81 हजार 700 रुपए का 1357 किलोग्राम कबाड़ जब्त किया। कबाड़ियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसपी विजय अग्रवाल को शिकायत मिली थी कि कबाड़ी दुकान संचालकों के द्वारा चोरी का सामान खरीदा जा रहा है। कबाड़ियों पर कार्रवाई करने के लिए उन्होंने एसडीओपी चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने बलौदा के कबाड़ी उमेश देवांगन, कमलेश कुमार रजक एवं अरुण कुमार विश्वकर्मा के यहां छापा मारा। पुलिस ने कन्या शाला बलौदा के पास स्थित उमेश देवांगन के कबाड़ी दुकान में दबिश दी। जहां सेट्रिंग प्लेट 10 नग 188 किलोग्राम, मिल का चोंगी 1 नग 7 किलोग्राम, बुलेट का साइलेंसर 1 नग 5 किलोग्राम, लोहे का एंगल 12 नग 23 किलोग्राम एवं बाइक के पार्ट्स 122 किलोग्राम सहित 348 किलोग्राम 8 हजार 700 रुपए का कबाड़ जब्त किया। कमलेश कुमार रजक के दुकान से बोर पाईप 7 नग, ट्रक पट्टटा 7 नग, जेसीबी फाल 2 नग, आटा च-ी 1 नग, टायर रिंग 1 नग, कटिंग लोहे का छड़, एंगल, रेलवे तार में लगा बेटन एंगल, बिजली जी आई तार सहित 500 किलोग्राम 55 हजार रूपए का कबाड़ जब्त किया। इसी प्रकार कबाड़ी अरुण कुमार विश्वकर्मा के यहां छापेमारी करने पर लोहे का एंगल 170 किलोग्राम, सेट्रिंग पार्ट्स 80 किलोग्राम, लोहे का पार्ट्स 68 किलोग्राम, लोहे का पट्टा 32 किलोग्राम, लोहे का सरिया 56 किलोग्राम एवं अन्य सामग्री सहित 509 किलोग्राम कबाड़ जब्त किया गया। जिसकी कीमत 18 हजार रूपए है। आरोपितों के विरुद्ध भादवि की धारा 41(1- 4) 379 के तहत्ा बलौदा थाना में अपराध्ा दर्ज कर कार्रवाई की गई।
0-0
कार ने ईरिक्शा को ठोका, पांच माह की बालिका की मौत
अकलतरा । विपरीत दिशा से आ रही कार के चालक ने ई रिक्शा को ठोकर मार दी । जिससे ई रिक्शा में सवार दंपति सहित 5 माह की बेटी घायल हो गई। उसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लाया गया । जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
ग्राम सोनलोहर्सी, थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर जिला निवासी दिनेश कुमार सहिस पिता साहेब लाल सहिस वर्तमान में किरारी में निवासरत है। मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे दिनेश कुमार सहिस अपनी पत्नी एवं 5 माह की बेटी को लेकर ग्राम किरारी से झाड़फूंक कराने धाराशिव ई रिक्शा से जा रहे थे। उसी दौरान तागा रोड के पास ई रिक्शा को विपरीत दिशा से आ रही कार ने ट-र मार दी। जिससे दिनेश, उसकी पत्नी धनेश्वरी बाई व 5 माह की बेटी इशिका सहिस घायल हो गए। घटना के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में घायल दिनेश, उसकी पत्नी एवं बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। दिनेश सहिस ने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने मेंदर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 331, 304 ए कायम कर शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया।
Posted By: Yogeshwar Sharma