जांजगीर-चांपा। राज्य शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थित भवनों के शहरी क्षेत्रों की तरह ही एक निर्धारित वार्षिक कर वसूली का प्रविधान किया गया है, जिसके अंतर्गत सक्ती ब्लाक के ग्राम पंचायत सोंठी में भी 21 सितंबर को यह शिविर आयोजित किया गया । इस शिविर में ग्राम पंचायत की सरपंच चंचला दीपक डेन्सिल, उपसरपंच मुकेश डेंसिल एवं पंचायत के सचिव रामनारायण सिदार की उपस्थिति में ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच एवं जनपद सदस्य अशोक कुमार यादव ने सर्वप्रथम शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप अपने मकान का 15 सौ रुपए की राशि का भवन कर जमा किया, तथा सचिव रामनारायण सिदार ने सर्वप्रथम कर जमा करने वाले पूर्व सरपंच के नाम रसीद काटकर उनको ध्ान्यवाद दिया। ग्राम पंचायत के सचिव रामनारायण सिदार ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत सोंठी ग्राम पंचायत में निर्धारित मापदंडों के अनुरूप भवन स्वामियों से वार्षिक कर लिया जाएगा, जिसके लिए लोगों को जानकारी देकर उन्हें जागरूक भी किया जाएगा । आने वाले समय में शासन द्वारा भवन कर की वसूली के लिए अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है। ग्राम पंचायत सोंठी में आज यह शिविर आयोजित होने से ग्रामीणों में भी इसके प्रति जागरूकता देखी गई तथा सभी ने विकास के प्रति अपनी सकारात्मक सोच से भवन कर के रूप में राशि जमा की । इस संबंध में सर्वप्रथम कर जमा करने वाले पूर्व सरपंच एवं जनपद सदस्य अशोक कुमार यादव ने भी कहा कि आज शासन द्वारा हमें जो सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं, यह सुविधाएं कहीं न कहीं हमारे द्वारा दी जाने वाली कर की राशि से ही हमें शासन देता है, अत: हमें समय पर कर देना चाहिए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आने वाले समय में यह व्यवस्था प्रारंभ होने से विकास कार्यों में भी तेजी आएगी । मूलभूत रूप से बिजली पानी एवं सड़क की जो सुविधाएं होती है उसमें और अधिक बढ़ोतरी होगी। कर वसूली शिविर में कोटवार कंवल दास महंत, आपरेटर जान बाबू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़