जांजगीर-चांपा। कैंसर जानलेवा बीमारी है। समय पर अगर उपचार न हो तो मरीज की मृत्यु तक हो जाती है। वैसे तो कैंसर कई प्रकार के होते हैं मगर स्तन और मुंह का कैंसर ज्यादा बढ़ रहे हैं। जागरूकता की कमी व शुरूआत में उपचार नहीं होने से यह समस्या बढ़ जाती है। जिला अस्पताल में कैंसर जांच की सुविध्ाा उपलब्ध्ा है। यहां अब तक 80 लोगों कैंसर की जांच कराई है। इनमें से 32 लोगों में कैंसर की पुष्टि हुई है। उनका निश्शुल्क उपचार भी चल रहा है। 10 मरीज कैंसर की दवा ले रहे हैं। अन्य मरीजों को रेडिएशन और सर्जरी की सलाह दी गई है। जबकि पिछले चार साल में 9 मरीजों की समय पर उपचार नहीं कराने की वजह से मृत्यु हो गई है।
जिला अस्पताल में स्तन कैंसर, मुख कैंसर, पुेपुड़ा, लीवर, गर्भाशय, यूटराइन कैंसर जैसे कई प्रकार के कैंसर उपचार व जांच की सुविध्ाा है। यहां कीमो थैरेपी भी की जाती है। भविष्य में यहां बायोप्सी टेस्ट की सुविध्ाा भी शुरू हो जाएगी। जिससे मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। कैंसर का उपचार प्रारंभिक स्तर पर ही शुरू होने से मरीजों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए इस बीमारी के प्रति जागरूकता आवश्यक है। इसीलिए 3 पुरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य यह है कि लोग इस बीमारी को लेकर जागरूक हो और समय पर इसका उपचार हो सके। मुख्ा और गले का कैंसर ध्ाूम्र पान तंबाकू सेवन करने वाले लोगों को अध्ािक होता है। कैंसर के नोडल अध्ािकारी डा. पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि जिला अस्पताल में कैंसर जांच की सुविध्ाा है। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर त्ात्काल उपचार कराना चाहिए। समय पर उपचार होने से इस बीमारी से बचा जा सकता है।
निश्शुल्क कैंसर जांच शिविर आज
कैंसर के नोडल अध्ािकारी डा. पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में शनिवार 4 पुरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चे दानी के मुंह के कैंसर और अन्य कैंसर की जांच की जाएगी और लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूक भी किया जाएगा। इस दिन विभिन्न् प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा।
रंगोली, पोस्टर और नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
जिला अस्पताल परिसर में कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने शुक्रवार को रंगोली, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगोली और पोस्टर बनाकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कैंसर और उससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया।
यह है कैंसर के लक्षण
0 थकावट होना ।
0 शरीर में गांठ होना और त्वचा के बाहर से महसूस होना।
0 वजन में बदलाव होना, अकारण वजन बढ़ना या घटना ।
0 त्वचा में बदलाव महसूस होना, जैसे त्वचा पीली या लाल पड़ना या रंग गहरा होना ।
0 त्वचा पर ऐसे घाव होना, जो जल्द ठीक न हों ।
0 तिल और मस्सों में बदलाव होना ।
बचाव के उपाय
0 नियमित व्यायाम करें ।
0 त्वचा को तेज ध्ाूप से बचाएं , ध्ाूप में रहने के दौरान सुरक्षित कपड़े पहनें ।
0 ताजी व हरी सब्जियों का सेवन करें ।
0 शराब का सेवन न करें, इससे लीवर कैंसर का खतरा होता है।
0 स्वास्थ्य का नियमित जांच कराएं ।
ऽऽऽऽ
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close