अकलतरा। विभिन्ना ट्रेनों के स्टापेज ,रेल यात्री सुविधाओं की मांग एवं रेल प्रशासन की वादा खिलाफी व के विरोध में रेल संघर्ष समिति , नगर एवं क्षेत्र वासियों ने नगर बंद किया। संघर्ष समिति के आग्रह पर दुकानदारों,व्यापारियों से ले कर ठेले खोमचे तथा घूम घूम कर फल सब्जी आदि बेचने वालों तक ने सुबह से ही अपनी अपनी दुकान,व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रख कर मांगों के प्रति एकजुटता एवं प्रतिबद्धता दिखाई।
रेल संघर्ष समिति के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में आंशिक बदलाव के बावजूद छोटे बड़े सभी दुकानदारों ने न केवल अपनी अपनी दुकानें प्रतिष्ठान आदि बंद रखे बल्कि शास्त्री चौक एवं रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर रेल प्रशासन पर मनमानी,अन्याय एवं अकलतरा विरोधी रवैए का आरोप लगाते हुए रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और विरोध प्रदर्शन किया गया। सुबह 7 बजे से ही नगर बंद को लेकर रेल संघर्ष समिति ,नगर व क्षेत्र वासी शास्त्री चौक में जुटने लगे। शास्त्री चौक में सभा को संबोधित करते हुए एआई सीसी सदस्य मंजू सिंह ने रेल प्रशासन के रवैए को जनविरोधी बताते हुए कहा कि अकलतरा वासियों की शराफत को रेल अधिकारी उनकी कमजोरी ना समझे और निश्चित समयावधि के भीतर मांगों को पूरा करे वरना उनको और बड़े आंदोलन का सामना करना होगा । जिससे रेल अधिकारियों के लिए सामना करना मुश्किल होगा। पूर्व विधायक चुन्नाीलाल साहू ने रेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर तंज कसते हुए कहा कि जब बिना नियम पूरी किए ब्रजराजनगर ,बेलपहाड़ जैसे छोटे कस्बों को एक साथ 4-4,5-5 ट्रोनों का स्टापेज दिया जा रहा है तो अकलतरा को नियम पूरा करने पर भी स्टापेज क्यों नहीं दिए जा रहे हैं? इसी तरह अन्य मांगों को भी शीघ्र पूरा करना होगा।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लक्ष्मण मुकीम ने कहा कि 25-30 वर्ष पूर्व बिलासपुर को रेलवे जोन बनाने के लिए बिलासपुर वासियों ने रेलवे स्टेशन का जो हाल किया था उसकी याद दिलाते हुए चेताया कि अकलतरा वासियों को रेल प्रशासन कमतर ना समझे, उसने यहां की बड़ी-बड़ी मांगे पूरी करवाई हैं। उन्होंने रेल अधिकारियों को समझाइश देते हुए कहा कि समय रहते मांगे पूरी करना ही समझदारी है। पार्षद मोहम्मद इमरान खान ने कहा कि अकलतरा नगर एवं क्षेत्रवासी रेलवे स्टेशन में सुविधाओं की मांग को लेकर धैर्य पूर्वक चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं । रेल प्रशासन क्षेत्रवासियों की भावनाओं को समझे एवं उनकी धैर्य की परीक्षा ना लें। छत्तीस गढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ के महासचिव रतनलाल कैवर्त ने कहा कि रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सीनियर सिटीजन स्कीम के बंद हो जाने से वे भारी परेशानी में पड़ गए हैं। उन्होंने इस संबंध में रेल अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है। कार्यक्रम को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, नगर पालिका उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह राणा, मंडी अध्यक्ष खूलन सोनवानी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष महेश्वर टंडन,कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव तनवीर आलम, पार्षद विजय खांडेल, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी ,राजकुमार सिंह ,जयदीप सिंह बैस ने भी संबोधित किया। 9 बजे लोगों का हुजूम नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हुआ जहां आरपीएफ एवं पुलिस के जवानों ने तगड़ी बैरिकेडिंग की थी। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सुरक्षा बलों एवं प्रदर्शनकारी नौजवानो के बीच झूमा झटकी व हाथापाई हुई। प्रदर्शनकारी युवा वरिष्ठ जनों की समझाइश पर बेरीकेड के सामने ही बैठ गए एवं नारेबाजी करने लगे। इस दौरान बिलासपुर से आए डीसीएम गोपीकृष्णन ने मांगों को पूरा करने के विषय में जानकारी दी कि अकलतरा की बड़ी मांग टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस के स्टापेज संभवत दो-चार दिनों में चालू हो जाएगा।
मुंबई मेल का प्रस्ताव 4-5 दिनों में बनाकर उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया जाएगा । जिसकी एक प्रति रेल संघर्ष समिति को भी दी जाएगी। लिफ्ट लगाने ,प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने एवं कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाने का कार्य एक सवा माह में शुरू कर दिया जाएगा। सुलभ शौचालय की सफाई के के लिए एक सफाई कर्मी की नियुक्ति आज से कर दी गई है। अंत में रेल संघर्ष समिति के नवल अग्रवाल ने सभी व्यापारियों, नगर वासियों ,दुकानदारों एवं विरोध प्रदर्शन के लिए उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में डा. शफीक ,आरसी मिश्र, अनिल सिंह सिसोदिया,सुशील जैन, ईश्वर प्रसाद मरकाम,स्वप्निल जैन, राजेंद्र जैन ,महेश बनाफर, सीता टंडन, गगन सिंह बैस, ऐश्वर्य सिंह ,सिद्धार्थ सिंह ,बुड्ढा खान, मनोज अग्रवाल ,मनोज राठी, नरेश हरगुनानी , छेदीलाल शर्मा,अब्दुल मोईत खान, सुशील गुप्ता ,अजय गुप्ता ,विद्या सोनी, महेश भोजासिया, संतोष अग्रवाल, पुरुषोत्तम केडिया, रमाकांत सिंह, शेख अकबर, जावेद खान एवं नगरवासी उपस्थित थे।
त्रिपक्षीय बैठक केबाद रेल रोकोआंदोलन स्थगित
22 मई को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में एसपी विजय अग्रवाल एवं अतिरिक्त कलेक्टर एसपी वैद्य द्वारा रेल संघर्ष समिति एवं बिलासपुर के रेल अधिकारियों की त्रिपक्षीय बैठक की गई। बैठक में प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा मांगों को लेकर रेल प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा दिए जा रहे गोलमोल जवाब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मांगों को पूरा करने शीघ्रता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा रेल संघर्ष समिति को भी थोड़ा और इंतजार करने को कहा। एसपी विजय अग्रवाल के आश्वासन पर ही रेल संघर्ष समिति ने रेल चक्का जाम कुछ दिनों के लिए स्थगित करते हुए केवल नगर बंद करने का निर्णय लिया।
स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील
रेल संघर्ष समिति, नगर एवं क्षेत्रवासियों के द्वारा विभिन्ना मांगों को लेकर नगर बंद एवं संभावित रेल चक्का जाम की स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा रेलवे स्टेशन अकलतरा को पूर्ण रूप से छावनी में तब्दील कर दिया गया था। रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। रेल प्रशासन के द्वारा मुख्य मार्ग अकलतरा, मस्जिद रोड, लटिया रोड, पोंडी भाठा मार्ग ,अग्रसेन नगर मार्ग एवं रेलवे कालोनी मार्ग से होकर रेलवे स्टेशन पहुंचने के सभी रास्तों पर बैरिकेड लगा कर जवानों की तैनाती की गई थी जिससे किसी भी तरह से आंदोलनकारी रेलवे स्टेशन परिसर तक ना पहुंच सके।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- # Jangir Champa News
- # The city
- # railway administration
- # city remained closed
- # spontaneously in protest