बम्हनीडीह । रायगढ़ सीमा से सक्ती जिले में घ्ाुसा हाथियों का दल आज जैजैपुर बम्हनीडीह तहसील क्षेत्र के गांव में विचरण करते हुए ग्राम पर्थरा पहुंचा और यहां खेत में काम कर रहे एक युवक को सूंड़ से उठाकर पटक दिया। इससे उसे अंदरूनी चोट आई और उसकी मृत्यु हो गई। हाथियों के विचरण से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। वहीं वन विभाग ने ग्रामीणों को सावध्ाान रहने मुनादी भी कराई है। आज दिन भर वन अमला हाथ्ाियों की निगरानी में लगा रहा।

गुरूवार 2 फरवरी को सक्त्ाी जिले के ग्राम पंचायत अमलडीहा के आश्रित ग्राम अमली टिकरा में रात्रि के समय हाथियों का एक समूह घ्ाुस गया। इसमें दर्जन भर हाथी हैं। गुरूवार की शाम भालू डेरा गांव में वहां के युवक दुर्गेश (25) पिता महादेव कोएक हाथी ने दौड़ाया और उसके कमर को कुचल दिया। इसके बाद वह वापस लौट गया। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्त्ाी में भर्ती कराया गया है। इध्ार हाथियों का दल शुक्रवार को जैजैपुर क्षेत्र के पर्थरा, लखाली की ओर पहुंचा। ग्राम पर्थरा में खेत में काम कर रहे ग्राम कारीभावर निवासी गोरेलाल रात्रे (32) पिता मोहित राम को अपनी चपेट में ले लिया और सूंड़ में लपेटकर उसे पटक दिया इससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग ने मृतक के स्वजन को 25 हजार तत्कालिक सहायता राशि दी है। इध्ार क्षेत्र में हाथियों के घ्ाुस आने से ग्रामीणों में दहशत है।

दो दिनों से हाथियों का दल जिले में विचरण कर रहा हैमगर वन विभाग के अध्ािकारी कर्मचारी उन्हें जंगल की ओर खदेड़ने में सफल नहीं हो सके हैं। देर शाम हाथियों का झुंड सोननदी पार करते हुए ग्राम रीवाडीह की ओर बढ़ा है। वन विभाग के अध्ािकारी कर्मचारी लगातार हाथियों पर नजर रखे हैं। हाथियों को जंगल की ओर आगे बढ़ने देने के लिए खेतों के काटा तार को भी हटवाया गया है। ये हाथी भोजन की तलाश में इध्ार विचरण कर रहे हैं। वे सब्जी, बाड़ी देखते ही उसको चट कर रहे हैं। राहत की बात यह है कि येहाथी रिहायसी क्षेत्रों में नहीं घ्ाुसे हैं। गांव व खेतों के बाहर से ही ये आगे बढ़ रहे हैं।

कलेक्टर ने कहा गजराज दर्शन से बचें

सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्नाा ने बाराद्वार एवं आस पास के क्षेत्रों में हाथी से बचने और सावधानी रखने की अपील की है। हाथियों का दल वर्तमान में सक्ती बाराद्वार सीमावर्ती क्षेत्र, ग्राम भालूडेरा, परसदा कला सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण करते हुए आगे बढ़ा है। निगरानी एवं बचाव के लिए वन विभाग एवं पुलिस विभाग लगातार क्षेत्र में डटे हुए हैं। पिछले दिनों से हाथियों का झुंड गोला वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है। अत: हाथियों के दिखने पर कलेक्टर पन्नाा ने सावधानी रखने की अपील की । ग्रामीणों से कलेक्टर ने आग्रह किया है कि उत्सुकता में आकर जान जोखिम में डालकर गजराज दर्शन एवं फोटोग्राफी के लिए न जाएं। कलेक्टर पन्नाा ने कहा कि कही भी हाथियो का झुंड दिखने पर तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close