कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिध)। शक्तिनगर निवासी एसईसीएल के इंजीनियर के सूने मकान को रात में चोरों ने उस वक्त निशाना बना लिया जब वे नाइट शिफ्ट की ड्यूटी कर रहे थे। ताला तोड़ कर अंदर घुसे चोेरों ने बड़े इत्मीनान से अलग-अलग तीन अलमारियों को तोड़ सोने व हीरे के जेवरात पार कर दिए। इंजीनियर की पत्नी बाहर गई हुई है। उसके वापस लौटने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने की जेवर चोरी कर ली गई है।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की गेवरा परियोजना में कार्यरत विजय मिश्रा शक्तिनगर कालोनी के आवास क्रमांक बी-180 में निवासरत हैं। उनकी पत्नी अपनी बेटी के घर बेंगलुरू गई हुई है। मिश्रा रात्रि ड्यूटी करने घर में ताला लग कर चले गए थे। इस बीच सूना मकान देख कर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और आलमारी में रखे सोने के ज्वेलर्स पार कर दिया। जबकि चांदी व आर्टिफिशियल के ज्वेलर्स को छोड़ दिया। घटना की जानकारी मिश्रा को सुबह मिली, जब वे ड्यूटी खत्म कर वापस लौटे। ताला टूटा देख अनहोनी की आशंका हुई और अंदर जाकर देखने पर आलमारी में रखा पूरा सामान बिखरा हुआ मिला। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी चोरों ने सामान को अस्त व्यस्त कर दिया था। जेवरात वाले डिब्बे से सोने व हीरे के जेवर नदारद मिले। चोरी की इस बड़ी घटना की रिपोर्ट दीपका पुलिस में मिश्रा ने दर्ज कराई है। अपराध दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही है।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News