सक्ती (नईदुनिया न्यूज )। ग्राम पंचायत पोरथा के आश्रित ग्राम डोंगिया में लग रहा स्थाई सब्जी मंडी में अव्यवस्था है। सब्जी मंडी में चंद थोक व्यापारियों द्वारा बड़े बड़े शेड का निर्माण कर दिया गया है जिसके कारण वहां अव्यवस्था बनी हुई है। जबकि सभी को एक बराबर दुकान एक लाइन से आवंटित होना था। मगर व्यापारी अपने मन मुताबिक दुकान बना कर पूरी व्यवस्था को बिगाड़ दिया गया है। जबकि छोटे थोक व्यापारियों को जगह नहीं मिल रही है। अस्थाई थोक सब्जी मंडी में भारी वाहनें सब्जी लेकर पहुंचती है। शेड के सामने जहां बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी रहती हैं वही मुख्य मार्ग पर भी वाहन की कतारें लगी रहती हैं। खरीदी करने आए छोटे व्यापारी भी अपनी दोपहिया और मालवाहक चार पहिया वाहनों को रोड के ऊपर ही रख देते हैं जिससे हाइवे जाने वाली मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां लगभग तीन-चार घंटा ऐसा ही आलम रहता है। जिसके कारण मुख्य मार्ग से आने जाने वाले अन्य वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस पर ना तो प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और ना ही थोक सब्जी व्यापारी संघ के सदस्य कोई पहल कर रहे हैं।
कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना
अस्थाई सब्जी मंडी के पास मुख्य मार्ग में भीड़ होने के कारण कभी भी दुर्घटना घट सकती है क्योंकि वहां जल्दबाजी में किसी को ध्यान नहीं रहता कि शहर की ओर आने वाली और हाइवे की ओर जाने वाली वाहनें किस रफ्तार से चल रही है । अगर ऐसे में थोड़ी भी लापरवाही बरती गई तो दुर्घटना घटते देर नहीं लगेगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close