सक्ती । शनिवार की सुबह रायगढ़ की ओर से आ रही ट्रक ने बाइक सवार युवकों को पीछे से ट-र मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन मंे से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक को मामूली चोटे आई है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सक्ती थाना क्षेत्र की है।
थाना प्रभारी प्रवीण राजपुत ने बताया कि कोरबा जिले के मानिकपुरी चौकी निवासी गोलू महंत (25) और अमलनाथ चौहान (28) और उसका भाई अपने रिश्तेदारों के साथ किसी काम से सक्ती जिले के ग्राम बनारी आए हुए थे। शनिवार की सुबह तीनों बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे। दोनों युवक सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगिया स्थित सब्जी मंडी के पास पहुंचे थे।
उसी समय रायगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को पीछे से जोरदार ट-र मार दी। ट-र इतनी जोरदार थी की तीन में से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक को मामूली चोटे आई है। जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर घटनास्थल से भाग रहा था जिसे बाराद्वार पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को तीसरे युवक का नाम पता मालूम नहीं
बाइक में सवार तीन युवकों में से दो युवकों की हादसे में मौत हो जाती है। बाइक में सवार तीसरा युवक घायल हो जाता है। पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराता है मगर उसका नाम पता दर्ज नहीं करता है। जबकि घायल युवक को मामूली चोट आई थी। उससे उसका नाम पूछा जा सकता था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सक्ती पुलिस कितनी गंभीरता से काम करती है। इस संबंध् में पूछे जाने पर थाना प्रभारी राजपुत केवल इतना बता पाते हैं कि घायल तीसरा युवक मृतक अमलनाथ चौहान का भाई है।
Posted By: Yogeshwar Sharma