जांजगीर - चांपा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल सर्टिफिकेट की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में शुक्रवार 17 मार्च को जिला शिक्षा अधिकारी की टीम ने शाउमावि बुड़गहन विकासखंड बलौदा में दो विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ा। बोर्ड परीक्षा सुचारू चलाने व किसी भी प्रकार से अनुचित साधनों के प्रयोग न होने देने, नकल पर सख्त लगाम रखने व कार्रवाई करने का निर्देश कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा दिया गया है। जिसके परिपालन में डीईओ एचआर सोम द्वारा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। टीम ने बलौदा ब्लाक के पंतोरा, खिसोरा, बुड़गहन सहित विभिन्ना परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने केंद्राध्यक्षो को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किये जाएं।
उन्होंने बैठक व्यवस्था, प्रकाश, फर्नीचर, नियमानुसार वीक्षकों की ड्यूटी, उत्तरपुस्तिका स्टाक पंजी, वितरित व शेष प्रश्नपत्रों के मिलान की भी जांच की। बैठक व्यवस्था में सुधार करने व पंजियों के सही संधारण का निर्देश दिया। उड़नदस्ता टीम में व्याख्याता टीकाराम श्रीवास, अर्चना पांडेय व असीमधर दीवान शामिल थे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रथम दिवस से जिला शिक्षा अधिकारी एच आर सोम द्वारा परीक्षा व्यवस्था सुचारू बनाने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। उनके नेतृत्व में उड़नदस्ता दल के सदस्य व्याख्याता दीपक यादव, अर्चना पांडेय, असीमधर दीवान के साथ बोर्ड परीक्षा के अधिक से अधिक केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस माह से शुरू हो रही छतीसगढ़ ओपन बोर्ड परीक्षा में भी सुचारू संचालन के चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी।
अब तक बने 11 नकल प्रकरण
सरस्वती शिशु मंदिर नवागढ़ एक, शाउमावि नवागढ़ तीन, शाउमावि महामाया पामगढ़ एक, शा हाईस्कूल भंवरेली बम्हनीडीह दो, शाउमावि सिवनी नैला दो, शाउमा वि बुडगहन बलौदा दो नकल प्रकरण बने हैं। इस तरह अब तक जिले में 11 प्रकरण बन चुके हैं ।
Posted By: Yogeshwar Sharma