बलौदा । कोलवाशरी के वाहनों से डीजल चोरी करने का प्रयास करने वाले फरार दो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामला बलौदा थाना का है।
पुलिस के अनुसार ग्राम मुड़ाभाठा बुड़गहन निवासी शांतनु कुमार केवट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि महावीर कोलवासरी से कोयला खाली करके मुड़ाभाठा गौशाला के पास बुड़गहन में कपंनी महावीर कोल वासरी की 9 - 10 गाड़ी खड़ी थी। वहीं पास में वह भी ट्रेलर क्रमांक सीजी -10 एएम 5409 को खड़ा करके खाना खाने घर चला गया था। घर से वापस रात 11:50 बजे आकर देखा तो चोरी करने की नियत से 4 युवक गाड़ी के डीजल टंकी को खोलकर पाईप डालकर निकालने वाले थे।
युवकों को देखकर उसने जब चोर - चोर चिल्लाया तो वे भाग गये। उसने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 379,511 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया। पुलिस ने ग्राम पनोरा सिंघरीपारा निवासी मनीष ओग्रे उर्फ मोन्टू और योगेश कुमार खुंटे उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close