चांपा । शार्ट सर्किट से पूरा घरेलु सामान सहित घर गंवाने वाले ब्राम्हण परिवार के लिए सहयोग के हाथ बढ़ रहे हैं। कोसा व्यापारी व बुनकरों ने आपसी सहयोग से1 लाख 20 हजार रूपए एकत्र कर उन्हें सहायता दी।

ज्ञात हो कि विगत दिनों रात में घर में आग लगने से ब्राम्हण पारा चांपा निवासी नीलमणी गौरहा के घर का सामान सहित घर जल कर खाक हो गया था।

सुबह सैर करने वाले व मोहल्ले वासियों के सहयोग से परिवार के सभ्ाी सदस्यों को सुरक्षित निकाला गया था। तब से नीलमणी गौरहा के परिवार को पड़ोसी पुरषोत्तम शर्मा ने अपने घर में आश्रय दिया है। सबकुछ गंवा चुके नीलमणी पुन: अपने घ्ार बनाने प्रयासरत हैं लेकिन आर्थिक विपन्न्ता से जूझ रहे हैं। उनके सहयोग के लिए लोग आगे आ रहे हैं।

कोसा व्यापारी लव कुमार, भीम प्रसाद देवांगन की पहल से उनके साथ जुड़े बुनकर, रंगाई करने वाले व कोलकाता, बैगलोर, दिल्ली, मुम्बई सहित विभ्ािन्न् स्थान से उनके व्यापार से जुड़े व्यापारियों ने 1 लाख 20 हजार रूपए की सहायता उन्हें दी। लव कुमार, भीम प्रसाद देवांगन व खीखराम देवांगन ने नीलमणी गौरहा को यह राशि दी। गौरहा परिवार ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close