सक्ती (नईदुनिया न्यूज )। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा जिला इकाई ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर छोटेलाल यादव के हत्यारों पर कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
ज्ञापन में यादव महासभा के पदाधिकारियों ने कहा है कि बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना के चिल्हाटी निवासी छोटेलाल यादव 33 पिता चैतूराम को गत 10 मई को आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा घर में जाकर मारपीट की गई और उसे जबरिया उठाकर बिलासपुर ले जाया गया । जहां 20 लीटर शराब एकत्र कर उसके खिलाफ झूठा केस बनाकर छोटेलाल यादव को जेल में डाल दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि उसके घर में किसी प्रकार से कोई शराब ही नहीं मिली थी। इस बीच जेल में 15 मई को हालत बिगड़ने पर उसे सिम्स रिफर किया गया जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम के पहले उसके परिजनों द्वारा ली गई तस्वीर में छोटेलाल के शरीर पर चोट के निशान दिख रहे हैं। घर से ले जाते समय छोटेलाल लाल रंग का कमीज पहने हुए था जो उसके शरीर में नहीं था। स्पष्ट है कि उसकी मृत्यु मारपीट से ही हास्पिटल ले जाने से पहले हो गई थी। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा छग व जिला यादव समाज ने प्रशासन से मांग आबकारी विभाग के साक्ष्य छुपाने व मारपीट कर जान लेने वाले संबंधित अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर पूरे प्रदेश के यादव समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
- # janjgir champa news
- # janjgir champa samachar
- # janjgir champa chhatisgarh news
- # janjgir champa news in hindi