जांजगीर-चांपा (नईदुनिया न्यूज)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकाशवाणी से आज प्रसारित रेडियो वार्ता लोकवाणी की 25वीं कड़ी में युवा सपने और छत्तीसगढ़ विषय पर प्रदेशवासियों से चर्चा की। जांजगीर नैला नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 22 में युवाओं ने भी बड़े उत्साह के साथ लोकवाणी कार्यक्रम को सुना। जानसन, भैया राम, मोनू, आदित्य, कृष्ण कुमार ने लोकवाणी सुनकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विगत 3 वर्षों में राज्य सरकार ने युवाओं के उत्थान और भविष्य निर्माण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। जो सराहनीय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विगत तीन वर्षों में जनभागीदारी और विकास का जो ताना-बाना बना है, उससे यह विश्वास जागा है कि नए वर्ष में सफलताओं और जन सशक्तिकरण के नए रंग भरे जाएंगे। छत्तीसगढ़ राज्य भी अब 21 वर्ष पूर्ण कर चुका, एक युवा राज्य है। 12 जनवरी को युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस है, जिसे हम युवा दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि नया वर्ष, युवा सपने, युवा दिवस और नवा छत्तीसगढ़ के बीच एक अंर्तसंबंध है। स्वामी विवेकानंद का रायपुर से अटूट नाता है। उसे चिरस्थायी बनाने के लिए हमने उनके जन्मदिन 12 जनवरी को युवा महोत्सव का आयोजन करने की शुरुआत 2020 में की थी। स्वामी जी ने कहा था कि अगर जात-पात, धर्म - सम्प्रदाय के नाम पर हिंसा न होती तो आज का मानव समाज बहुत उन्नात होता। उन्होंने कहाकि प्रदेश के युवाओं ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन पिछले दिनों किया है। यहां युवा प्रतिभाओं को संवारने, उन्हें अवसर देने और आगे बढ़ाने की दिशा में बहुत से नए कदम उठाए गए हैं। उनका मानना है कि युवाओं का करियर केवल सरकारी नौकरी से ही नहीं बनता, बल्कि युवाओं ने अपनी रुचि और प्रतिभा के बल पर संभावनाओं का नया आकाश खोल दिया है। प्रदेश के युवाओं को संगठित करने 13 हजार 269 नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब गठित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर के युवाओं की बदौलत हम डेनेक्स रेडिमेड गारमेंट फैक्ट्री, काजू प्रसंस्करण इकाई, काफी उत्पादन से लेकर बंजर जमीन में पपीता उत्पादन तक के इंद्रधनुषी सपने पूरे कर पा रहे हैं। बस्तर के युवाओं ने यह साबित किया है कि थोड़ी मदद, थोड़ी सुविधाएं और थोड़ा मार्गदर्शन मिलने पर वे बस्तर को बदल सकते हैं। स्वावलंबन की नई कहानी लिखकर नक्सलवाद को पीछे हटा सकते हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network