जांजगीर-चांपा । पूर्व में दर्ज मामले में राजीनामा नहीं होने की बात पर आदतन बदमाश दो सगे भाईयों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर नशे में धुत युवक को पहले डंडे से मारकर अधमरा किया फिर पैरावट में रखकर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। नैला पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामले के तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि ग्राम बिरकोनी चौकी नैला निवासी प्रदीप कुमार चौबे का अधजला शव सप्ताह भर पूर्व गांव के ही खेत में मिला था। पुलिस मौके पर पहुंची थी और मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा था। प्रदीप का शव अधिक जले होने से डाक्टरों की टीम द्वारा सिम्स बिलासपुर पीएम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट पर क्यूरी भी कराई गई। पुलिस ने स्वजन का बयान लिया। जिसमें उन्होंने गांव के ही शशिकांत शर्मा तथा उसके भाई सनत शर्मा के साथ पुराने प्रकरण में राजीनामा होने की बात को लेकर आए दिन विवाद करना, धमकी देना बताया साथ ही संजय श्रीवास को घटना दिनांक को रात्रि 8 बजे प्रदीप चौबे के साथ देखा गया था। जांच में पुलिस ने प्रदीप चौबे के सिर में डंडा से हमला करने से मौत होने और साक्ष्य छिपाने के लिए पैरा में पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास करना पाया। प्रथम दृष्टया धारा 302 201, 34 के तहत अपराध दर्ज किया। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद धारा 302, 201, 34. 120 बी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
ऐसे दिया था घटना को अंजाम
पुलिस ने संदेही शशिकांत शर्मा, सनत शर्मा और संजय श्रीवास को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर उन्होंने बताया कि संजय श्रीवास और प्रदीप ने पहले एक साथ शराब पी। जब प्रदीप अत्यधिक शराब पीने की वजह से चल नहीं पा रहा था तो संजय उसे सहारा देकर अपने साथ ले गया और एक खेत में छोड़ दिया। इसके बाद वह सीधे शशिकांत के घर पहुंचा। यहां शशिकांत, सनत और संजय तीनों ने मिलकर शराब पी और प्रदीप को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई। तीनों पेट्रोल एवं डण्डा लेकर प्रदीप के पास गए। नशे में धुत प्रदीप चौबे के सिर में डंडा से ताबडतोड हमला किए जिससे वह बेहोश हो गया। बेहोशी के हालत में वहीं पास के पैरावट के ढेर में घसीटते हुये ले गये। पैरावट के ढेर में रखकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close