जशपुरनगर। नकली को असली सोना बताकर दो लाख रुपये की ठगी करने वाले फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र ग्राम ठेठेटांगर निवासी गणेश राम ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि बीते साल उसका परिचय जोरंडाझरिया निवासी आरोपित सुशील यादव से हुआ था। बातों- बातों में आरोपित ने अपने पास पुराना सोना होने की बात बताते हुए बहुत काम दाम में देने का वायदा किया। आरोपित की बात में आकर प्रार्थी ने सुशील यादव और उसके साथी संतोष यादव, नरेश प्रजापति को 2 लाख 10 हजार रुपये दे दिए। आरोपितों द्वारा दिए गए सोने की जब पीड़ित ने जांच कराई तो वह नकली निकला। पीड़ित की शिकायत पर कुनकुरी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 120(बी), 467, 468, 471 के तहत अपराध कायम कर जांच में जुटी हुई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए कुनकुरी पुलिस ने आरोपित सुशील यादव और नरेश प्रजापति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है। वहीं पुलिस की कार्रवाई की भनक पाकर एक आरोपित संतोष यादव फरार हो गया था। इस आरोपित की तलाश में कुनकुरी पुलिस जुटी हुई थी। सायबर सेल के सहयोग से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित संतोष यादव रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सिहारधार में छिपा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुनकुरी पुलिस ने छापा मारकर आरोपित संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close