जशपुरनगर। शहर के गम्हरिया स्थित अघोरपीठ आश्रम जशपुर में अघोरेश्वर भगवान राम महाविभूति स्थल चरण पादुका एवं शिवलिंग स्थापना का चौबीसवां वार्षिकोत्सव संपन्ना हुआ। इस अवसर पर आमजन के सेवार्थ दो दिवसीय निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भगवती एवं बाबा कीनाराम के मंदिर पर पूजन आरती पश्चात पूज्यपाद बाबा गुरूपद संभव राम द्वारा अघोरेश्वर महाविभूति स्थल विधिवत पूजन व आरती के साथ हुआ। भक्तों एवं श्रद्धालुओं की टोलियां दो-दो घंटा के अंतराल पर पाली बदल-बदल कर कीर्तन करती रहीं। आरती पश्चात कर्नल रामचन्द्र नाथ शाहदेव ने ब्रम्हानंदम परम सुखदम का पाठ किया। इसके पश्चात शाखा रांची के युवाओ द्वार गुरू वंदना की गयी फिर उदय नारायण पाण्डेय ने पवित्र सदग्रंथ का पाठ किया गया जिसे सभी उपस्थित भक्त व श्रद्धालुओं शांति से बैठकर श्रवण किया झारखंड के रांची से आए नवीन श्रीवास्तव के संचालन में गोष्ठी प्रारंभ हुई। सर्वप्रथम जसवंत नाथ शाहदेव द्वारा मंगलाचरण किया गया फिर डॉ.सतेन्द्र कुमार सिंह,डायरेक्टर दिल्ली एपेक्स आईएएस फांउडेशन नई दिल्ली, सुभाष शर्मा पूर्व महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमिटी,छग एंव डॉ आरके सिंह वरिष्ठ सर्जन अम्बिकापुर ने विचार प्रस्तुत किये। डॉ आरके सिंह ने वर्तमान समय में अचानक हाने वाली हृदयघात से होने वाली मौत को टालने हेतु सीपीआर सहित अन्य उपचार के बारे में विस्तृत से बताया। बाबा गुरूपद संभव राम ने भक्तजनो को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग बार-बार परम पूज्य अघोरेश्वर के विचारो को पढ़ते है,सुनते है तो उनका अनुशरण भी करना चाहिए। आज के समय में जो माहौल है कि हमारी संस्कृति पर आघात किया जा रहा है पंरतु माया और मोह में पड़कर अपने कर्तव्यों का परिपालन सम्यक रूप से नहीं कर पा रहें है। हमारा अंहकार हमे खुद से दरू लेता जा रहा है और हम क्षणिक आनंद देने वाले आकर्षणो के पीछे पडकर अपना मूल स्वरूप भी खोते जा रहे है और हम ऐश्वर्य के पीछे भाग रहें है ईश्वर के पीछे नहीं,जबकि हमको जानना चाहिए कि अगर हम हम ईश्वर को प्राप्त करेंगे तो ऐश्वर्य अपने आप आ जायेगा । इसलिए हमे ईश्वर निहित ऐश्वर्य की प्राप्ति हेतु प्रयास करना चाहिए । इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा जनकल्याणार्थ दो दिवसीय निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया था।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close