जशपुरनगर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कुनकुरी और जशपुर प्रवास एक बार फिर स्थगित हो गया है। इसके पीछे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी को आर्थिक अपराध ब्यूरो (ईडी) से चल रही पूछताछ को माना जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि 11 जून को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत जिले के पत्थलगांव प्रवास के बाद सीएम को 14 जून को कुनकुरी और 15 जून को जशपुर विधान सभा के प्रवास पर रहना था। 15 जून को जशपुर के एथनिक रिसॉर्ट में रात्रि विश्राम के बाद उन्हें 16 को मीडिया से चर्चा के बाद रायपुर वापस लौटना था। इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी की थी। रायपुर से सीएम सुरक्षा के लिए बल और अफसरों व कर्मचारी भी पहुँच चुके हैं। इससे पहले भी भेंट मुलाकात कार्यक्रम को टाला जा चुका है।
पहले सीएम को 6 से 8 जून तक जशपुर जिले के प्रवास में रहना। यह कार्यक्रम उनके हरियाणा के राज्य सभा चुनाव में व्यस्त रहने से टल गया था। 11 जून को पत्थलगांव प्रवास को लेकर अंतिम समय असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close