जशपुरनगर । लगातार पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता से जशपुर सहित पूरे सरगुजा संभाग के मौसम प्रभावित हो गया है। सुबह से जिले में रुक-रुककर बौछार पड़ रही है। आसमान घने बादलों से ढंका है। ठंडी हवा चलने से अधिकतम तापमान भी तीन से चार डिग्री नीचे गिर गया है। मौसम विभाग ने अभी एक दो दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई है। हालांकि सरगुजा जिले में अभी तक तेज हवा और ओलावृष्टि नहीं होने से किसानों को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक इसकी आशंका जताई है। मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार तमिलनाडु से कर्नाटक होते हुए कोंकण और पश्चिम बंगाल से ओड़िशा तक द्रोणिका की सक्रियता से भी पछुआ की हवाओं को गति ऊर्जा प्रदान कर रहा है। लगातार ऊर्जा करता हुआ पछुआ एक लंबे रिकार्ड अंतराल के बाद अंबिकापुर सहित पूरे संभाग में प्रभावी हुआ है जिससे शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसकी सक्रियता से नगर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ नमी की मात्रा में वृद्धि हुई है। मौसमी व्यवधान का यह क्रम अगले दो से तीन दिनों तक स्थानीय मौसम पर प्रभाव डाल सकता है। कुछ क्षेत्रों में तेज वर्षा मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना रहेगी। वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ सरगुजा संभाग में प्रभावी है। इसके असर से अगले 24 घंटे तक सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर तथा उसके लगे हुए जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना बनी हुई है।

बदलते मौसम में बरतें सावधानी

पिछले 48 घंटे से मौसम में बदमिजाजी का आलम है। वर्षा के साथ ठंड का भी अहसास दिला रहा है। जो पहले से बीमार चल रहे और बुजुर्गों के स्वास्थ्यगत दृष्टिकोण से सही नहीं है। डाक्टरों के मुताबिक ऐसे मौसम में अपने सेहत का ख्याल रखना जरूरी होता हैं, लापरवाही करने पर स्वास्थ्यगत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं, वही अब जैसे ही वर्षा रुकेगी, वैसे ही तेज गर्मी पड़ेगी, जिससे एक बार फिर मौसमी बीमारी के वायरस सक्रिय हो जाएंगे, ऐसे में बीमारियों को लेकर आने वाले दिन बेहद संवेदनशील रहेगा। ऐसे स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों का भी विशेष ख्याल रखने की सलाह दी है। जो बीमार चल रहे है, ऐसे लोगों के लिए यह मौसम लापरवाही बरतने की दशा में बेहद खतरनाक साबित हो सकता हैं। क्योंकि इस तरह का मौसम कमजोर लोगों पर हमला कर उन्हें और भी बीमार बना देता है। खासकर सर्दी खांसी और बुखार के साथ बदन दर्द इनकी हालत खराब कर देता है।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close