जशपुरनगर। कुनकुरी के अग्रवाल इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी भीषण अग्निकांड के मामले में कुनकुरी पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है। यह कार्रवाई कुनकुरी के फायर ब्रिगेड वाहन चालक की शिकायत पर की गई है. अपनी शिकायत में वाहन चालक गुरेश्वर यादव ने बताया है कि घटना दिनाक 20 मई की रात लगभग 10 बजे मुरारी लाल अग्रवाल के इलेक्ट्रानिक दुकान में आग लगने की सुचना पर, फायर वाहन लेकर घटना स्थल पहुंचे थे।
प्रार्थी के अनुसार घटना स्थल पहुंच कर उसने फायर स्टेशन का पानी चालू करने का प्रयास किया. लेकिन तकनीकी खराबी के कारण पानी चालू नहीं हो पाया। इससे नाराज भीड़ में शामिल कुछ लोगो ने वाहन पर हमला कर दिया। डंडे से वार कर टूल बॉक्स और बाड़ी में तोड़ फोड़ की. इससे सरकारी सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचा। शिकायत पर कुनकुरी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 427 और लोक सम्पत्ति का नुकसानी का निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज कर, मामले की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इस भीषण अग्नि काण्ड मे कांग्रेस के नेता मुरारी अग्रवाल का इलेक्ट्रानिक दुकान और मकान जल कर पूरी तरह से नष्ट हो गया है। वही इसके बगल में स्थित मधुबन होटल के एक बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा है। अग्निकाण्ड की सुचना पर कुनकुरी का नया फायर वाहन के काम होने पर जिला मुख्यालय जशपुर और पत्थलगांव से फायर बिग्रेड की टीम कुनकुरी पहुंची थी. लेकिन आग पर काबू पाने का काम पड़ोसी राज्य ओडिसा से आई दमकल टीम ने किया. इसके लिए कुनकुरी के विधायक यूडी मिंज ने ओडिसा के दमकल टीम को नगद राशि देकर सम्मानित किया था।
Posted By: Yogeshwar Sharma