Publish Date: | Wed, 22 Jun 2022 08:52 PM (IST)
जशपुरनगर। शहर के भागलपुर रोड स्थित बाल गृह से बुधवार की शाम लगभग 5 बजे पांच विचाराधीन बाल अपचारी फरार हो गए। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने फरार हुए अपचारियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बीती रात पांच अपचारी दीवार फांद कर भाग निकले। फरार होने वाले अपचारियों में दो पत्थलगांव और तीन कुनकुरी थाना क्षेत्र के रहवासी हैं। प्रबंधकों की इस घटना की जानकारी सुबह मिली। इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। जानकारी के अनुसार पत्थलगांव के फरार अपचारियों की जमानत पर आज ही बाल न्यायालय में सुनवाई हुई है। तलाश में जुटी पुलिस अपचारियों के घर और उनके रिश्तेदारों व परिचितों पर नजर बनाए हैं। चार साल पहले भी इस बाल संप्रेषण गृह में इस तरह की घटना हो चुकी है। इस घटना से न तो प्रशासन ने कोई सबक लिया और न ही प्रबंधकों ने।
-----------
खेत जोत रहे लोगों पर भीड़ ने किया हमला
जशपुरनगर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। खेत जुताई के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचे जमीन मालिक के कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर हमला कर दिया। पीड़ित कर्मचारी का आरोप है कि भीड़ ने उसे जबरन रोक कर रखा और दोबारा गांव न आने की बात लिखवा ली। मामला जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के टांगरगांव की है। पीड़ित चेतन साय ने कांसाबेल पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि वे बुधवार को अपने दो सहयोगियों के साथ खेत की जुताई करने के लिए टांगरगांव पहुंचे थे। इसी दौरान सौ से अधिक ग्रामीणों ने आकर उन्हें घेर लिया और उनसे दुर्व्यवहार करने लगे। भीड़ ने उन्हें जबरन घेर कर बैठा लिया और धमकियां देने लगे। इस बीच घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कांसाबेल पुलिस की टीम ने उन्हें भीड़ के चुंगल से मुक्त कराकर सुरक्षित वापस पहुंचाया। उल्लेखनीय है कि टांगरगांव में बीते कुछ महिने से स्टील प्लांट स्थापित किए जाने का स्थानीय रहवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
-------
Posted By: