जशपुरनगर। तेज रफ्तार ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से इस पर सवार दो किसानों की मृत्यु हो गई। घटना जिले की सन्ना थाना क्षेत्र की है। प्रार्थी श्यामलाल ने कोतवाली पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 14 ए 3178 में धान की बोरी भरकर धान खरीदी केंद्र धान बेचने जाते समय अचानक ट्रैक्टर के सामने बैल आ गया। बैलों को बचाने के चक्कर में वाहन, चालक के काबू से बाहर हो गई और लहराते हुए सड़क किनारे स्थित एक गड्ढे में गिरकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के समय सुनील और श्यामलाल ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे थे। जबकि मंगरु और मजकू ट्रैक्टर में रखे धान के ऊपर बैठे थे। जिससे श्यामलाल के पिता मजकू राम को सिर में और श्यामलाल के मामा को कमर में गंभीर चोट आई थी। घायलों को इलाज के लिए सन्ना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां इन दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दोनों किसानों की मृत्यु हो गई। मृतकों का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराके परिजनों को शव सुपुर्द कर दिए गया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ग्राम पंचायत कोदो पारा की है और घायल व्यक्ति भी कोदो पारा के हैं।
0-0
अवैध कफ सिरप सहित झारखंड निवासी आरोपित गिरफ्तार जशपुरनगर। पडोसी राज्य झारखंड से नशे के लिए कफ सिरप की तस्करी करते हुए एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपित चारपहिया वाहन में 3 पेटी कफ सिरप लेकर रांची की ओर से आ रहा था ।इसकी जानकारी लोदाम पुलिस को लग गई ।लोदाम चौकी प्रभारी ललित नेगी ने इसकी जानकारी लगते ही अपने नेटवर्क को सक्रिय कर दिया और और जैसे ही आरोपित लोदाम के आस पास पहुंचा पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी ।चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ गाड़ी को पीछा करना शुरू कर दिया।करके रोककर तलाशी लेने पर बोलेरो में 3 कार्टून नशीली पदार्थ सिरप मिला बोलेरो में 2 लोग सवार थे। जिसमें गाड़ी मालिक जो खुद ड्राइव कर रहा था। उसने पुलिस को बताया कि कफ सिरप को लेकर मैं अकेले लेकर छत्तीसगढ़ आ रहा था दूसरा लड़का गोविंदपुर जाने के लिए मेरे से लिफ्ट मांगकर गाड़ी में बैठा है । नशीली पदार्थ ले जाने वाला शख्स जुबेर आलम गोविंदपुर झारखंड का निवासी है। लोदाम पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close