जशपुरनगर। मध्याह्न भोजन पकाने के दौरान कुकर के गर्म भाप से झुलसे एक छात्र की बहन का बुधवार को निधन हो जाने से मामला तूल पकड़ने लगा है। दावा किया जा रहा है कि मंगलवार को हुई इस घटना में बुरी तरह से झुलसे अपने भाई की हालत देख कर सदमे के कारण बालिका की मृत्यु हुई है। मृतिका के पहले से बीमार होने की बात भी सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार कांसाबेल ब्लाक के जामटोली प्राथमिक शाला में मंगलवार को मध्या- भोजन पकाने के दौरान हुई घटना में झुलसे आकाश सिदार पिता पनसाय सिदार को देखने के लिए उसकी बहन आकांक्षा सिदार 6 साल अपनी मां के साथ बुधवार की सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी। जानकारी के अनुसार अस्पताल में ही आकांक्षा बेहोश हो गई। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद बालिका को मृत घोषित कर दिया।

यह है पूरा घटनाक्रम

कांसाबेल ब्लाक के जामटोली स्कूल में मंगलवार को मध्या- भोजन पकाने के दौरान यह घटना हुई थी। जानकारी के अनुसार रसोईया के हड़ताल में जाने के कारण स्कूल के शिक्षक द्वारा भोजन पकाकर रसोई में रखा गया था। संबंधित शिक्षक भोजन पकाकर क्लास लेने चले गए थे। इस दौरान कुछ बच्चे रसोई कक्ष में पहुंच गए और उन्होनें उतावलेपन में कुकर का ढक्कन खोल दिया। इससे गर्म भाप की चपेट में आने से राखी धुर्वे,आकाश सिदार और स्वाती सिदार झुलस गए थे। इन्हें इलाज के लिए कांसाबेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

वर्जन

आकांक्षा सिदार अचानक अस्पताल में बेहोश हो गई थी। ड्यूटीरत चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसकी मृत्यु हो गई।

- संध्यारानी टोप्पो,बीएमओ,कांसाबेल।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close