तुमला । बीती रात तुमला थाना क्षेत्र के अंकिरा में फाल्ट सुधारने के दौरान हुई लाइनमैंन की मौत से उपजा विवाद गहराता जा रहा है। घटना को विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा बताते हुए मृतक लाइनमैंन के स्वजन और स्थानीय ग्रामीणों ने अंकिरा विद्युत सब स्टेशन को घेर लिया । सुबह से धरना में बैठे ग्रामीण, मृतक के आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करते रहे। पोस्टमार्टम के बाद मृतक लाइनमैन का शव रखकर मांग पर अड़े रहे। अंततः विद्युत विभाग की ओर से मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता के साथ, जीवन बीमा की राशि और नियमानुसार पेंशन देने का आश्वसन देने के बाद धरना खत्म हुआ और मृतक के अंतिम संस्कार की रस्म शुरू हुई।

यह है ग्रामीणों का आरोप

लाइनमैंन प्रमोद राम की मृत्यु को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। नाराज ग्रामीणों और स्वजनों का आरोप है के प्रमोद अपने सहयोगियों के साथ, परमिट लेकर लाइन सुधार रहा था लेकिन परमिट जमा होने से पहले ही विभाग ने लाइन चालू कर दिया। जिससे प्रमोद करंट की चपेट में आकर खंभे से नीचे गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के अधिकारियों का दावा है कि लाइन लाइन में फाल्ट आया हुआ था. इसलिए इसमें करंट प्रवाहित होने का सवाल ही नहीं उठता है।

यह है मामला

लाइनमैन प्रमोद राम की मृत्यु की यह घटना सोमवार की रात लगभग साढ़े 7 बजे हुई थी। तुमला थाना क्षेत्र के अंकिरा के नया बाजार में विद्युत लाइन में आए फाल्ट को सुधार रहे लाइनमैन प्रमोद राम अपने साथियो के साथ खंभे में चढ़कर सुधारने में जुटे हुए थे। इसी दौरान खंभे से गिरकर प्रमोद की मौत हो गई थी।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़