जशपुरनगर । स्कूल में मध्याह्न भोजन पकाने के दौरान कुकर के गर्म गैस से झुलसी हुई छात्रा को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार छात्रा कुमार राखी सिदार को बेहतर इलाज के लिए कांसाबेल से रायपुर के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है। जिला प्रशासन ने झुलसी छात्रा के इलाज की जिम्मेदारी लेते हुए उसके स्वजन के साथ एक कर्मचारी को भी देखभाल के लिए भेजा है।
उल्लेखनीय है कि 14 मार्च को कांसाबेल ब्लाक के जामटोली के प्राथमिक शाला में मध्याह्न भोजन पकाने के दौरान यह घटना हुई थी। दरअसल मानदेय वृद्वि और नियमितीकरण की मांग को लेकर रसोईया संघ के हड़ताल में चले जाने से स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन व्यवस्था डगमगा गई है। भोजन पकाने और खिलाने की जिम्मेदारी शिक्षकों के कांधे में आ गई है। जामटोली में हुई दुर्घटना के संबंध में बीईओ संजय सिंह द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के अनुसार 14 मार्च को स्कूल के प्रधान पाठक जलेश्वर राम, रसोई कक्ष में मध्याह्न भोजन पकाने के बाद दूसरे क्लास की ओर पढ़ाने गए हुए थे। इस दौरान कुछ बच्चे रसोई कक्ष में पहुंच गए और उन्होनें गर्म कुकर के ढक्कन को खोल दिया। इससे निकले हुए भाप से तीन छात्र आकाश सिदार,राखी सिदार और स्वाती सिदार झुलस गए थे। जिन्हें इलाज के लिए कांसाबेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था। उल्लेखनीय है कि झुलसे छात्र आकाश सिदार की छोटी बहन आकांक्षा का एक दिन पहले ही कांसाबेल के अस्पताल में अचानक निधन हो गया था। दावा किया जा रहा था कि मासूम आकांक्षा की मौत भाई के साथ हुई दुर्घटना के सदमें के कारण हुई है। लेकिन शिक्षा विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट में दावा किया है कि आकांक्षा सिकलीन बीमारी से जूझ रही थी। स्वजन उसका इलाज कुनकुरी के एक निजी अस्पताल में करवा रहे थे। मृत्यु के समय आकांक्षा को पेट दर्द और बुखार भी था।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close