जशपुरनगर। मतांतरित हुए आदिवासियों को आरक्षण सहित सभी शासकीय सुविधाओं से वंचित करने की मांग को लेकर चल रहे डिलिस्टिंग की मांग को लेकर समर्थक और विरोधी,जिले में आमने सामने आते हुए नजर आ रहें हैं।एक ओर जहां 27 मई को आयोजित होने वाली रैली व धरना प्रदर्शन की तैयारी में,डिलिस्टिंग समर्थक जोर शोर से जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर इसके विरोधियों ने भी 28 मई को जवाबी रेैली आयोजित करने की घोषणा करते हुए,इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विरोधियों द्वारा रैली के प्रचार प्रसार के लिए तैयार किए गए व्हाट्सएप ग्रुप में किए गए पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए,जनजातिय सुरक्षा मंच ने इसकी शिकायत कलेक्टर रितेश अग्रवाल और एसपी राजेश अग्रवाल से करते हुए कार्रवाई करने और 28 मई को प्रस्तावित रैली की अनुमति न दिए जाने की मांग की है। किए गए शिकायत में जनजातिय सुरक्षा मंच के लालदेव भगत और करूणा भगत ने बताया है कि डिलिस्टिंग की मांग के विरोध में आयोजित होने वाले रैली के आयोजक इंटरनेट मिडिया पर एक ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप में समुदाय विशेष के साथ आरएसएस को लेकर कई भ्रामक पोस्ट किया जा रहा है।
शिकायत में आशंका जताई गई है कि अगर 28 मई को होने वाली इस रैली को अनुमति दी जाती है तो कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। बहरहाल,अगले महिने 6 से 8 जून तक जिले में मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय प्रवास प्रस्तावित है। इससे ठीक पहले डिलिस्टिंग को लेकर दो समुदायों के आमने सामने आने की स्थिति ने जिला प्रशासन की मुश्किले बढ़ा दी है। कलेक्टर रितेश अग्रवाल का कहना है कि रैली के आयोजन की अनुमति अभी तक नहीं दी गई है। उन्होनें बताया जनजातिय सुरक्षा मंच द्वारा की गई शिकायत का परीक्षण किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close