जशपुरनगर। डबरी खुदाई के नाम पर किसान को डरा धमका कर 10 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के गाला गांव की है। जानकारी के अनुसार इस गांव के किसान करण सिंह राठिया ने बीते साल 19 मई को पत्थलगांव थाना में दर्ज कराए गए रिपोर्ट में बताया कि 17 मई को उसके मोबाइल पर एक काल आया। काल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं के पास जेसीबी होने की जानकारी देते हुए खेत के समतलीकरण और डबरी निर्माण कराने के संबंध में पूछताछ की। पीड़ित किसान द्वारा खेत के समतलीकरण का काम कराने की जरूरत बताने पर अज्ञात व्यक्ति एक जेसीबी लेकर 18 मई की रात को उसके खेत में पहुंच गया। 19 मई को अज्ञात व्यक्ति उसके पास 54 लाख रुपये का बिल लेकर पहुंच गया और भुगतान के लिए दबाव बनाने लगा। पीड़ित किसान के अनुसार आरोपित ने उसे डरा धमका कर पत्थलगांव के सेन्ट्रल बैंक ले गया और 10 लाख रुपये निकलवा कर उससे ले लिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पत्थलगांव पुलिस अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 420 के अंर्तगत ठगी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई थी। साइबर सेल के सहयोग से इस पूरे घटना में शामिल एक अपराधी की पहचान असलम खान के रूप में हुई। जांच में पुलिस को पता चला कि इस आरोपित के खिलाफ अंबिकापुर जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में धारा 420,34 के तहत ठगी का अपराध पंजीबद्ध है। मुखबीर की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस ने आरोपित असलम खान को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपित ने ठगी के इस मामले में अपने दो साथी जुमराती खान और सलमान खान का नाम बताया। तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित असलम खान(50) निवासी हजतरपुर विलौली थाना फतेहपुर जिला बाराबांकी(उप्र), जुमराती खान(55) निवासी टेरा नई बस्ती थाना जयपुर जिला बाराबांकी (उप्र) और सलमान खान(28) निवासी नालापारा वार्ड नं.5 थाना फतेहपुर जिला बाराबांकी (उप्र) का निवासी है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close