जशपुरनगर। नदी किनारे खुले में निर्मित नदी की एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट मीडिया में जमकर प्रसारित हो रही है। इस शौचालय के निर्माण को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत का दावा है कि उनकी ओर से इस शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। मामला जिले के मनोरा ब्लाक के ग्राम पंचायत बूमतेल का है। जशपुर और झारखंड की अंतरराज्यीय सीमा के नजदीक स्थित इस ग्राम पंचायत से खरसोता जाने वाले मार्ग पर लावा नदी के नवनिर्मित उधा स्तरीय पुल के किनारे स्थित है। इस पुल के किनारे खुले आसमान के नीचे यह शौचालय बनाया गया है। कमोड शीट वाले इस शौचालय के लिए नदी किनारे सैप्टिक टंकी का निर्माण कर इसे लगाया गया है। आसपास के रहवासियों से जानकारी जुटाने पर ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से यह शौचालय इसी स्थिति में है। कोई भी इसका उपयोग नहीं करता है। ग्रामीणों ने इस अनोखे शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायत बुमतेल द्वारा किए जाने की संभावना भी जताई। लेकिन जब नईदुनिया ने इस संबंध में जनपद पंचायत मनोरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से जानकारी ली तो प्रभार में चल रहे मिशेल खलखो ने बताया कि इस तरह के शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत अभियान के तहत नहीं किया जाता है। उन्होनें दावा कि इस शौचालय के निर्माण में ग्राम पंचायत बूमतेल की कोई भूमिका नहीं है।
Posted By: Yogeshwar Sharma