02:08 PM
भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कोड़ेकुर्सी मतदान केंद्र में ईवीएम में खराब
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान जारी है, लेकिन कोड़ेकुर्सी मतदान केंद्र में ईवीएम में तकनीकी खराबी की खबर आ रही है। ईवीएम में खराबी के चलते 1 घंटे तक बाधित मतदान रहा मतदान। ईवीएम को ठीक करवाकर अधिकारियों ने मतदान सुचारू रूप से शुरू कराया।