कांकेर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Bhanupratappur By Election Result 2022: भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के आज नतीजे का दिन है। निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई है। आज सुबह आठ बजे से पीजी कालेज में मतगणना शुरू होगी। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए है जिनमें 19 राउंड में मतगणना संपन्न होगी। सोमवार को उपचुनाव के मतदान में एक लाख 45 हजार 925 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर विधायक के लिए ईवीएम में अपना निर्णय कैद कर दिया है। मतदाताओं द्वारा लगाए गए मुहर पर आज नतीजे का दिन है जिसकी तैयारी कर ली गई है। और सुबह आठ बजे से रूझान आना शुरू हो जाएगा।
मतगणना के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल को किले में तबदील कर दिया गया है। पीजी कालेज में सभी प्रत्याशियों के एजेंटो की मौजूदगी में सुबह 8 बजे से ईवीएम खोला जाएगा।
सात प्रत्याशीयों की किस्मत का होगा फैसला
भारतीय जनता पार्टी के ब्रह्मानंद नेताम, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सावित्री मंडावी, आंबेडकर राईट पार्टी शिवलाल पुडो, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी डायमंड नेताम, आदिवासी समाज निर्दलीय प्रत्याशी अकबर कोर्राम, दिनेश कुमार कल्लो निर्दलीय।
मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई थी सीट
यह उपचुनाव 16 अक्टूबर को भानुप्रतापपुर विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन से खाली होने कारण कराया जा रहा है। यहा मुकाबला त्रिकोणीय कहा जा रहा है। लेकिन मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच है। भाजपा की ओर से ब्रम्हानंद नेताम और कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक स्व. मनोज मंडावी की पत्नि सावित्री मंडावी चुनावी जंग में उतरे है।
वहीं सर्व आदिवासी समाज ने भी उपुचनाव में आरक्षण कटौती को लेकर अपना प्रत्याशी उतारे है जिससे यह उपचुनाव त्रिकोणीय होने के आसार जताए जा रहे थे लेकिन सरकार द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर लगातार विरोध और विपक्ष के घेरने के बाद विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण पर प्रस्ताव लाकर उपचुनाव में आदिवासी समाज को साधने की कोशिश की। वही आदिवासी समाज में प्रत्याशी उतारने तथा शपथ दिलाए जाने को लेकर फुट होने से उपचुनाव की जंग भाजपा और कांग्रेस के बीच है।
ब्रम्हानंद और सावित्री के बीच उपचुनाव की जंग
भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद से मतदान संपन्ना होने तक राजनीतिक सरगर्मी तेज रही। मुख्य दलों के प्रत्याशियों के चयन से लेकर आदिवासी समाज के उपचुनाव में एंट्री लेने तक। भाजपा-कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद आदिवासी समाज द्वारा प्रत्येक गांव से प्रत्याशी उतारे जाने के एलान तक। आदिवासी समाज के एलान के बाद लगा की लगभग 400 प्रत्याशी इस जंग में होंगे लेकिन दावों का दौर खत्म हुआ और आदिवासी समाज ने अपना एक प्रत्याशी उपचुनाव में उतारने का फैसला लिया और अटकले खत्म हुई।
जिसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्रियों को विरोध का सामना करना पड़ा। फिर उपचुनाव में झारखंड पुलिस की एंट्री हुई। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पर अपराधिक प्रकरण छुपाए जाने का मामला सामने आया और प्रकरण में झारखंड पुलिस कार्रवाई करने कांकेर पहुंची यह कार्रवाई मतदान संपन्ना होने तक चली। नामांकन प्रकिया से लेकर मतदान तक राजनीतिक सरगर्मी तेज रही। आदिवासी समाज से एक प्रत्याशी उतारे जाने के बाद भाजपा और कांग्रेस में उपचुनाव की जंग सीमित रह गई।
Posted By: Pramod Sahu
- Font Size
- Close
- # Bhanupratappur By Election Result 2022
- # Bhanupratappur By Election Result
- # MLA
- # Bhanupratappur
- # decided
- # today
- # direct fight
- # between
- # Brahmanand
- # Savitri
- # counting
- # done
- # in 19 rounds
- # on 14 tables
- # भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव
- # मतगणना
- # cg news
- # latest news
- # big news
- # breaking news