कांकेर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मिनी स्टेडियम के सामने से गुमटियों को हटाकर उन्हें पक्का दुकान आवंटित करने की योजना के तहत दुकानें बनकर तैयार हो चुकी हैं और अब आवंटन किया जाना है। लेकिन अब एक नया विवाद शुरू हो गया है। प्रारंभ की नौ गुमटियों को बीच में व्यवस्थित करने की बात कही जा रही थी। जिसे लेकर इन गुमटी संचालकों में अब असंतोष देखा जा रहा है। गुमटी संचालक ने नगरपालिका पहुंचकर अधिकारियों के सामने आवंटन की प्रक्रिया को लेकर असंतोष जाहिर करते हुए आपत्ति जताई हैं
नगरपालिका द्वारा वर्षों पहले नए बस स्टेंड के सामने मिनी स्टेडियम के किनारे लोगों को गुमटियों का आवंटन किया था। मिनी स्टेडियम को इंडोर स्टेडियम व आउटडोर स्टेडियम के रूप में विकसित किए जाने के दौरान इन गुमटियों के हटाने की बात कही जा रही थी। लेकिन बाद में गुमटी संचालकों का व्यवसाय प्रभावित न हो इस बात को ध्यान में रखकर स्टेडियम की सीढ़ी के नीचे ही गुमटी संचालकों को दुकान बनाकर देने पर सहमति बनी थी। सीढ़ी के नीचे पक्के दुकानों के निर्माण के बाद आवंटन के पहले ही कई गुमटी संचालकों ने शटर भी लगा लिया है। लेकिन विवाद उस समय शुरू हुआ, जब सामने के नौ दुकानों को बीच में व्यवस्थित करने की बात कही गई। सामने के नौ दुकान संचालक इस बात से नाखुश हैं। गुमटी दुकान संचालित करने वाले राधे पटेल, नीलकंठ ध्रुव, कृष्णा साहू, भूपेंद्र साहू, मनोज यादव, श्यामलाल साहू, सुरजु यादव, राकेश जगनायक, निर्मलय ध्रुव ने कहा कि उन्हें सामने चौक की जगह से हटाकर बीच में व्यवस्थित किया जा रहा है। जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित होगा। जिस क्रम में पूर्व में गुमटियों का आवंटन किया गया है, उसी क्रम में पक्की दुकानें भी आवंटित की जाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी गुमटी संचालक ने दुकान अपने खर्च पर शटर लगा लिया है, तो उसके खर्च की राशि का भुगतान करने को भी वह तैयार हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे