कांकेर। Kanker accident जिले के कोरर में चिलहटी चौक पर पेट्रोल पंप से निकलकर सीधे स्टेट हाईवे-06 पर पहुंचे आठ स्कूली बच्चों से भरे आटो को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में सात स्कूली बधाों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों की उम्र चार से सात वर्ष तक है। हादसे में घायल पांच वर्षीय छात्र गौतम मंडावी तथा आटो ड्राइवर भावेश कुमार को रायपुर रिफर किया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि आटो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि पीड़ितों की हर संभव मदद करें।
जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर स्थित कोरर थाना क्षेत्र के बीएनएम डिजिटल पब्लिक ग्राम कोकानपुर के बच्चे प्रतिदिन की तरह आटो में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। अपराह्न तीन बजे उनकी छुट्टी हुई थी। आटो ड्राइवर भानुप्रतापपुर स्टेट हाइवे के किनारे आयुष केंद्र के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए रुका था। पेट्रोल डलवाकर वह जैसे ही सड़क पर पहुंचा दूसरी ओर से आ रहे ट्रक ने उसको चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आटो कई फीट ऊपर हवा में उछल गया। ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। ट्रक सड़क से उतरकर बंद हो गया, इस बीच मौका देखकर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनेलीकनहार लाया गया। जहां तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां दो बच्चों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को रायपुर रिफर किया गया है। डाक्टरों का कहना है कि आटो ड्राइवर की स्थिति खतरे से बाहर है। दुर्घटना में मरने वाले बच्चों के स्वजनों को रो रोकर बुरा हाल है।
इन बच्चों की गई जान :
आटो में सवार रुद्रादेवी देवी (6), रुद्र कुमार (7), इशान मंडावी (4), मानव साहू (6), प्रियांशी गावडे (5), लीशांत गावडे (6), व एक बालिका, जिसकी श्ािनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी। भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने इस घटना पर दुख जताया है।
आटो ड्राइवर की लापरवाही उजागर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर अविनाश ठाकुर ने बताया कि ट्रक को ठोकर मारकर चालक मौके से फरार हो गया। उसे पकड़ने पुलिस की टीम रवाना की गई है। आटो को स्कूली बच्चों को ले जाने की अनुमति थी या नहीं, यह अभी ट्रैफिक पुलिस स्पष्ट नहीं कर पा रही है। इस हादसे में लापरवाही यातायात पुलिस से लेकर आटो ड्राइवर की भी है। आटो में स्कूलों बच्चों को लाने-ले जाने में अनिवार्य मानकों का पालन नहीं किया था। आटो खुला था जबकि स्कूली बच्चों के आटो को चारों तरफ से बंद होना चाहिए था। आटो ड्राइवर ने सड़क क्रास करते समय आते हुए ट्रक को नहीं देखा और उसकी चपेट में आ गया।
मृतकों में चचेरे भाई-बहन भी
जानकारी के अनुसार, स्कूल से बच्चों को लेकर आटो ड्राइवर सबसे पहले ग्राम घोड़दा जा रहा है। वहां चचेरे भाई-बहन लीशांत गावडे और प्रियांशी को उतारने के बाद आटो दूसरे बच्चों को छोड़ने जाता। इस भीषण हादसे ने एक परिवार के दो मासूम बच्चों को हमेशा के लिए छीन लिया।
कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है।
4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है।
ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 9, 2023
सीएम ने बच्चों की मौत पर जताया दुख
सीएम ने सड़क हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर आटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है। 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।
Posted By: Vinita Sinha
- Font Size
- Close