दुर्गूकोंदल (नईदुनिया न्यूज)। युवा कल्याण मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में श्रीबजरंग आयरन ओर माइंस हाहालद्दी में काम करने के लिए बाहरी मजदूरों को हटाकर सात सौ नये मजदूर रखने और मोनेट माइंस में मजदूरी कार्य पर रखने के लिए ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल, साधुमिचगांव, खुटगांव के बराबर अनुपात निर्धारित करने की मांग की है।
जनपद सदस्य देवलाल नरेटी, अध्यक्ष दर्शन नरेटी, नरेंद्र जैन, अशोक जैन, पीलाराम उयके, महत्तम दुग्गा ने बताया कि हाहालद्दी माइंस की उत्पादन क्षमता छः गुना बढ़ गई है, लेकिन अबतक 276 लोगों को ही काम पर रखा गया है। इसलिए क्षमता विस्तार के आधार पर 7 सौ मजदूरों को काम पर रखा जाए, और बाहरी लोगों मजदूरी कार्य से हटाया जाए। मोनेट माइंस में भी फेंसिंग, पेड़ कटाई कार्य जारी है। यहां पर दुर्गूकोदल, साधुमिचगांव, खुटगांव पंचायत के लिए बराबर रेश्यो निर्धारित की जाये। यदि मोनेट माइंस में यह सुविधा नहीं दी जाती है। तो कटाई व संपूर्ण कार्य बंद किया जाए। कंपनी भुसकी, गोपालटोला, हाहालद्दी, दोड़दे के लोगों को काम पर लगाकर कंपनी आपस लड़ाती है, दुर्गूकोंदल निवासियों का सिर्फ खिलवाड़ की जा रही है। ये कंपनी की दोगली नहीं चलेगी। इसीलिए जिले कलेक्टर को दूसरी बार मिलकर ज्ञापन सौंपा हैं। इसकी बाद भी जिला कलेक्टर और माइंस प्रबंधन हमारी मांग स्वरूप ज्ञापन की अनदेखी किया तो फिर से सड़क की लड़ाई लड़ने बाध्य होंगे। अबतक मजदूरी कार्य मिले इस दिशा में जिला प्रशासन के द्वारा कोई पहल नहीं की गई है। सिर्फ आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे