पांडातराई(नईदुनिया न्यूज)। सोमवार को छत्तीसगढ स्टेट पावर ड्रिस्टीब्यूसन कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए आठ टीमो का गठन किया गया था, जिसके अंतर्गत पीसी साहू सहायक अभियंता एसटीएम राजनांदगांव, गणेश चंद्रवंशी कनिष्ठ अभियंता पांडातराई, डीके लसेर सहायक अभियंता पंडरिया, रविकांत वर्मा सहायक अभियंता सिविल राजनांदगांव, एसके नियोगी कनिष्ठ अभियंता चिल्फी, यूके धृतलहरे सहायक अभियंता प्रोजेक्ट कवर्धा, लोमेश सोनवानी कनिष्ठ अभियंता पंडरिया, एचपी गुप्ता कार्यापालन अभियंता एसटीएम कवर्धा, कोमल साहू कनिष्ठ अभियंता रवेली, सीएस जगनायक सहायक अभियंता बोडला, एनके गुरूपंचायन कार्यालय अभियंता प्रोजेक्ट राजनांदगांव, सुनील कुमार बेलचंदन कनिष्ठ अभियंता बोडला अधिकारीगण सम्मिलित थे। इस परिक्षेत्र में क्षेत्रिय एंव स्थानीय स्तर पर गठित अधिकारियों द्वारा पांडातराई क्षेत्र में बकाया वसूली अभियान चलाकर 53 उपभोक्ताओं से चार लाख 50 हजार रुपये की बकाया राशि वसूली की गई। साथ ही बकाया राशि भुगतान नहीं करने वाले 223 उपभाक्ताओं के विद्युत कनेक्शन को भी काटा गया।
बिजली विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव, कवर्धा व पंडरिया के अधिकारियों की टीम द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे लंबित देयकों का अभिलंब भुगतान करे, ताकि विद्युत कनेक्शन जैसी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय एंव स्थानीय स्तर पर गठित अधिकारियों के टीम ने पांच उपभोक्ताओं को बिजली चोरी व 12 उपभोक्ताओं को विद्युत मीटर से छेड़छाड़ करते पकड़ा गया जिस पर सयुंक्त टीमों ने विद्युत अधिनियम धारा 135 व 138 के तहत कार्रवाई की है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Chhattisgrah News
- #Kawardha News in Hindi
- #Kawardha Latest News
- #Kawardha Headlines disconnected electricity connection