कवर्धा (नईदुनिया न्यूज)। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जाकर अभिव्यक्ति चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के तहत कार्यक्रम कर महिलाओं तथा बालक बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना सहसपुर लोहारा में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं महिला समूह को थाने में आमंत्रित कर अभिव्यक्ति चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। चित्रकला, रंगोली, नृत्य एवं कबाड़ के जुगाड़ से उपयोगी सामान बनाने की प्रतियोगिता हुई। बच्चों से अनुपयोगी सामान से उपयोगी सामान बनाकर प्रदर्शित किया। कबाड़ से न केवल उपयोगी सामान बनाए, बल्कि विज्ञान के माडल भी बनाकर प्रदर्शित किया।
आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्हें और बेहतर करने को प्रोत्साहित किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को इनाम भी दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभिव्यक्ति चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के हर व्यक्ति को जागरूक करना है। बच्चों के अधिकारों का हनन करने, नाबालिग बालक बालिकाओं से मजदूरी, भिक्षावृत्ति कराने के कई मामलों पर कार्यवाही की जा चुकी है। बच्चों के अधिकारों की जानकारी देकर उनका शोषण करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्घ कानून कार्यवाही होगी। अपराधों से स्वयं बचें और औरों को भी प्रेरित करें। बच्चों पर शोषण पूर्णता बंद हो तभी क्षेत्र का भविष्य उज्जावल होगा। यदि इस प्रकार का घटना आपके आसपास होते दिखे तो पुलिस कंट्रोल रूम को या नजदीकी थाना या चाइल्ड लाइन द्वारा जारी नंबर 1098 पर काल कर सूचना देने कहा गया।
Posted By: Nai Dunia News Network
- # Children
- # made many useful items
- # from junk
- # Chhattisgarh News
- # Kawardha News in Hindi
- # Kawardha Latest News
- # Kawardha Headlines