कवर्धा (नईदुनिया न्यूज)। भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम ने स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर वर्चुअल बेबीनार का आयोजन किया। इसमें में युवा कैरियर पर चर्चा हुई। साथ ही साथ वर्तमान स्थिति को देखते हुए ओमिक्रान से संबंधित जानकारी दी गई। तथा अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने एवं टीकाकरण पर बल देने चर्चा हुई।
जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी ने रोवर रेंजर को संबोधित करते हुए कहा रोवर रेंजर वह युवा शक्ति है, जिसमें प्रेरणा, स्फूर्ति, ऊर्जा और कुछ करने की लगन होती है। साथ ही निस्स्वार्थ भाव से सेवा करती है, तत्पश्चात कैरियर गाइडनर के में लोकनाथ देवांगन ने रोवर रेंजर को अलग अलग विषय के अनुसार कौन कौन से क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। कैरियर गाइडनर प्रिय प्रकाश साहू द्वारा रोवर रेंजर युवा साथी को अपने अपने विषय के शतप्रतिशत लगन होना चाहिए तब कहीं जाकर मंजिल प्राप्त होगा। रोवर लीडर विजय कुमार साहू राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रत्येक रोवर रेंजर को व्यक्तिगत रूप से जिले का शतप्रतिशत टीकाकरण करने पर जोर दिया। इस वर्चुअल बेबिनार में समस्त रोवर रेंजर ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
राष्ट्रीय युवा दिवस प्रतियोगिता में प्रकाश ने मारी बाजी
जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब इकाई द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया पश्चात युवा शक्ति पर स्वामी विवेकानंद के विचारों का प्रभाव विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चैहान ने राष्ट्रीय युवा दिवस मनाए जाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मुकेश कामले द्वारा किया गया प्रतियोगिता में प्रकाश नाथ योगी ने प्रथम रोहित यादव ने द्वितीय और विकास चंद्राकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें अतिथि डॉ रिचा मिश्रा, सुरेन्द्र मेहर, डॉ अनिल शर्मा, डॉ शिव कुमार, ओ एन कुरे ने प्रशस्ति पत्र मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किये इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ के एल साहू, के के देवांगन, गोचंद पटेल, मंजू शर्मा, किरण कोठारी, कौशल चंद्रवंशी, पंच राम साहू, ऋतु, कौशिक साहू उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network