कवर्धा। कबीरधाम जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। अब जिले में एक्टिव संक्रमित की संख्या 70 पहुंच गई है। रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में 3 नए कोरोना मरीज मिले हैं। कवर्धा शहर के सतबहिनिया वार्ड नंबर 9 से 1, मारूति वार्ड नंबर 15 से 1, बोडला ब्लाक से 1 मरीज मिले हैं। जिला प्रशासन द्वारा अभी भी लोगों को कोरोना रोकथाम के नियम का पालन करने अपील की जा रही है, लेकिन लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। फिलहाल जिला प्रशासन अलर्ट पर है। अब प्रतिदिन 2000 से अधिक सैंपल ले रहे हैं।
बदलते मौसम के बीच बढ़ रहे मरीज
पिछले एक सप्ताह से मौसम में आए परिर्वतन से सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। अस्पताल की ओपीडी में हर रोज 100 से अधिक मरीज वायरल फीवर, बुखार, सर्दी, जुकाम से ग्रस्त मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच कोरोना काल भी शुरू हो गया है। ऐसे में डाक्टर कोरोना जांच अनिवार्य तौर पर कराने कह रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार नवंबर माह के शुरूआती दिनों में सर्दी ने अपना अहसास कराया है। हालांकि मौसम के उतार चढ़ाव के कारण दिन के समय अभी भी सर्दी अधिक नहीं पड़ रही है। साथ ही पिछले दो-तीन दिनों से रात में कोहरे की स्थिति बनने लगी है। इससे लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं मौसम के बदलते मिजाज ने अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ा दी है। प्रतिदिन ओपीडी में इलाज कराने वालों की भीड़ देखी जा सकती है। इनमें बधाों की संख्या अधिक देखने को मिल रही है।
Posted By: Nai Dunia News Network