कवर्धा। Kawardha: जिले के बोड़ला ब्लाक के तरेगांव जंगल स्थित एकलव्य आदशर््ा आवासीय विद्यालय में 11वीं के छात्रों ने छठवीं के छात्रों की रैगिंग ली। रैगिंग लेने वाले छात्रों ने इस घटना का वीडियो बनाया और लाइक तथा कमेंट के लालच में उसे इंस्टाग्राम पर प्रसारित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना प्रशासन तक पहुंची।

प्रकरण की जांच के पश्चात सात नाबालिगों सहित आठ छात्रों के विरूद्ध नामजद केस दर्ज किया गया है। छात्रावास अधीक्षक मालिक राम मरकाम को निलंबित कर दिया गया है। प्राचार्य प्रमोद प्रकाश को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तरेगांव जंगल थाना पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

तरेगांव के इस आवासीय विद्यालय मेंे 400 छात्र अध्ययरत हैं। होली की छुट्टी मनाकर 11 मार्च शनिवार को सभी छात्र छात्रावास लौटे थे। रात को 11वीं के छात्रों ने छठवीं के छात्रों की रैगिंग ली। उन्होंने जूनियर छात्रों के बाल जबरन काट दिए और लात घूंसों से जमकर मारपीट की। इस दौरान कुछ सीनियर घटना का वीडियो भी बनाते रहे। दूसरे दिन वीडियो प्रसारित किया गया।

जूनियर छात्र सहमे रहे और उन्होंने इसकी शिकायत नहीं की। मंगलवार को वीडियो की जानकारी कलेक्टर जनमेजय महोबे को मिली। उन्होंने टीम गठित कर प्रकरण की तत्काल जांच करने का आदेश दिया। मंगलवार को रात नौ बजे संयुक्त कलेक्टर व आदिम जाति कल्याण विभाग की प्रभारी सहायक आयुक्त मोनिका कौड़ो, कवर्धा एसडीएम पीसी कोरी, बोड़ला एसडीएम संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर आकांशा नायक व बोड़ला तहसीलदार प्रमोद चंद्रवंशी छात्रावास पहुंचे

रात में ही छात्रों के बयान लिए गए। बुधवार सुबह कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंपी गई। इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मोनिका कौड़ो ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक मालिक राम मरकाम को वीडियो की जानकारी थी फिर भी उन्होंने कार्रवाई नहीं की। उन्हें हटाकर प्री मेट्रिक बालक छात्रावास के अधीक्षक प्रहलाद पात्रो को प्रभार दिया गया है।

पहले भी चर्चा में रहा था यह विद्यालय-

यह आवासीय विद्यालय पहले भी चर्चा में रह चुका है। पिछले वर्ष सितंबर में हायर सकेंडरी के 50 से अधिक विद्यार्थी कलेक्टर के पास पहुंचे थे। ये स्कूल में बारिश का पानी रिसने, खेल सामग्री न मिलने, पेयजल की समस्या, यूनिफार्म न दिए जाने आदि की 21 शिकायतें लिखकर लाए थे। प्रशासन ने इनकी समस्याओं का निराकरण किया था।

प्राचार्य व अधीक्षक पर कार्रवाई की गई है। रैगिंग लेने वाले अपचारी नाबालिगों पर जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इन छात्रों को रखा जाए या निकाला इस पर शीघ्र निणर््ाय लेंगे।

- जनमेजय महोबे, कलेक्टर कबीरधाम

पुलिस ने छात्रों का बयान लिया है। मारपीट की घटना सही पाई गई है। एक बालिग व सात नाबालिग छात्रों के विरूद्ध शैक्षणिक संस्थानों प्रताड़ना की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

- डा. लाल उमेद सिंह, एसपी कबीरधाम

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close