कवर्धा (नईदुनिया न्यूज)। जिले में संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे बढनें लगी है। अब जिले में एक्टिव संक्रमित की संख्या 91 पहुंच गई है। बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में 30 नए कोरोना मरीज मिले है। कवर्धा शहर के रामनगर वार्ड नंबर 01 से 1, कैलाश नगर वार्ड नंबर 03 से 1, महामाया वार्ड नंबर 06 से 10, शंकर नगर वार्ड नंबर 08 से 3, सतबहिनिया वार्ड नंबर 09 से 2, मां शीतला वार्ड नंबर 19 से 1, गुरू गोविंद वार्ड नंबर 26 से 1, जोराताल से 1, बोडला ब्लॉक से 4, स.लोहारा से 2, पंडरिया से 3, कवर्धा ग्रामीण से 1 मरीज मिले है। वहीं 12 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे है।

जिला प्रशासन द्वारा अभी भी लोगों को कोरोना रोकथाम के नियम का पालन करने अपील किया जा रहा है। लेकिन लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। फिलहाल जिला प्रशासन अलर्ट पर है। अब प्रतिदिन 2000 से अधिक सैंपल ले रहे है। अब तक जिले में बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में कोरोना से कुल कोरोना संक्रमित 22799 पहुंच चुकी है, जिनमें अब तक 22421 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। घर से निकलते वक्त ज्यादातर लोग न मास्क लगा रहे हैं, न ही सार्वजनिक स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। जबकि हालात बिगड़ रहे हैं।

डा. प्रशांत ने स्वास्थ्य केंद्रों में देखी व्यवस्था

जाइन डायरेक्टर हेल्थ डा. प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा बुधवार को कवर्धा दौरे पर रहे। जहां स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा भी किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम की बैठक लेकर कोविड व गैर कोविड कार्यक्रमों, एंव डा श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल स्थित हमर लैब, आई आपरेशन थियेटर, आक्सीजन प्लांट आदि की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जिले में मानव व अन्य आवश्यक संसाधनों कि कमियों को जल्द दूर करने निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्स व अन्य स्टाफ की भर्ती प्रकिया राज्य स्तर पर जारी कर दी गई है आगामी दो माह तक जिलों को स्टाफ भेजने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर होम आइसोलेशन मरीजों व स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती मरीजों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. शैलेन्द्र कुमार मंडल ने बैठक में जानकारी दी कि जिले में शासकीय व निजी चिकित्सालयों को मिलाकर बधाों के लिए कुल 6 वेंटिलेटर व 62 बेड्स की व्यस्था कर ली गई है। डा मंडल ने उन्होंने बताया कि यदि आपातकालीन स्थिति आती है तो निजी शिशुरोग विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली जाएगी।

Posted By: Nai Dunia News Network

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़