
बरबसपुर। एक तरफ प्रमुख तालाब में बूंद भर पानी नहीं है वहीं दूसरी तरफ डबरी तालाब का पानी मटमैला हो चुका है, इसके चलते ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम सारंगपुर खुर्द में मनरेगा के अंतर्गत लाखों रुपये खर्च कर नया डबरी तालाब का निर्माण कराया गया है, लेकिन डबरी तालाब में पानी की मात्रा अत्यंत कम है और वहां पानी डालने की जरूरत है, ताकि ग्रामीणों को निस्तारी करने में दिक्कत न हो। विकासखंड कवर्धा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनिया के आश्रित ग्राम सारंगपुर खुर्द के ग्रामीणों के सामने पेयजल व निस्तारी की समस्या खड़ी हो गई है। मनरेगा के अंतर्गत वर्षों पहले लाखों रुपये खर्च कर नया डबरी तालाब का निर्माण कराया गया है, लेकिन डबरी तालाब में पानी की मात्रा अत्यंत कम है पानी पूरी तरह मटमैला चुका है।
इसके बाद भी ग्रामीण इसी डबरी तालाब में निस्तारी करने के लिए मजबूर हैं, जिनके चलते खाज खुजली और बीमारी फैलने की खतरा बना हुआ है। ऐसे में ग्रामीण नहीं चाह कर भी निस्तारी करने में मजबूर हैं। डबरी तालाब में पानी डालने की जरूरत है, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। तालाब में पानी की कमी के अभाव के कारण कई ग्रामीण दूरदराज के तालाब में निस्तारी करने जाते हैं। डबरी तालाब में पानी भर दिया जाए तो लोगों को राहत मिल सकती है इस ओर पंचायती राज की तीनों सदनों को मिलकर संज्ञान लेने की जरूरत है, क्योंकि गर्मी बढ़ गई है और पानी के अभाव में ग्रामवासी इधर उधर भटक रहे हैं। यहां की जनसंख्या 600 से अधिक है। ग्रामवासियों का कहना है कि तालाब में पानी भर दिया जाए तो उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
तालाब के पानी से उठ रहे हैं बदबू
तालाब की यह तस्वीर देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्राम में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार कितना गंभीर है। कहने के लिए तो जल संरक्षण के लिए प्रशासन लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं, मगर ग्राम पंचायत में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। ग्रामीणों की मानें तो तालाब में पानी कम होने के कारण पानी पूरी तरह मटमैला हो चुका है, जिससे अब बदबू उठने लगी है। इससे खुजली दाद चर्म रोग जैसी संक्रमण का डर है, अगर तालाब में पर्याप्त पानी होता तो ग्रामीण की सेहत ठीक रहती । ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार तालाब में पानी भरने के लिए कहकर थक चुके हैं, डबरी तालाब में इस ओर सचिव सरपंच को संज्ञान लेने की जरूरत है, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और समस्या दूर हो सके।