कवर्धा(नईदुनिया न्यूज)। जिला महिला कांगे्रस अध्यक्ष गंगोत्री योगी के नेतृत्व में मोदी सरकार के खिलाफ बढ़ते पेट्रोल, डीजल व घरेलू ईधन के मूल्य कम कराने के उद्देश्य से एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आंदोलन को लेकर महिलाएं सड़क पर उतरी। जिसमें कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकताओं के साथ-साथ घरेलू महिलाओं ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। महिलाओं ने हाथों में पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस के दाम कम करो के बैनर व पोस्टर लेकर साथ ही रसोई गैस के सिलेंडर को कंधे व सिर में उठाकर पूरा नगर भ्रमण किया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन में बैठकर सक्षम अधिकारी को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
साथ ही तीन कृषि कानून विधेयक बिल के विरोध में धरना आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन कर तीनों कृषि विधेयक बिल वापस लेने की मांग की। गंगोत्री योगी ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार करोडों परिवारों को उज्जावला गैस बांटने की बात कह अपनी पीठ थपथपाते नहीं थक रही है, लेकिन आज यही उज्जावला गैस लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। महंगे दाम की वजह से लोग गैस सिलेंडर नहीं भरवा पा रहे हैं। साथ ही योगी ने कहा कि हम पूछना चाहते है कि यदि किसान ने कृषि कानून लाने की मांग नहीं की तो केंद्र सरकार ने किस से पूछकर और क्यों कृषि कानून लाया, इससे इसके पीछे छिपे केंद्र सरकार का स्वार्थ जो कि बडे-बडे व्यापारियों, उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट कंपनियों का किसान को गुलाम बनाने और बडे कंपनियों को लाभ पहुंचाने की मंशा साफ नजर आती है। बोडला नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू, शहर अध्यक्ष रानू दुबे, ईश्वर शरण वैष्णव, मुकुंद माधव कश्यप, कृष्णा कुमार नामदेव सहित सैकडों कार्यकर्ता एंव घरेलू महिलांए सम्मिलित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Chhattisgrah News
- #Kawardha News in Hindi
- #Kawardha Latest News
- #Kawardha Headlines Womens Congresss slogan on rising prices of petrol and diesel