कोंडागांव (नईदुनिया न्यूज)। सेंट्रल बैंक के खातेदार के खाते से दो लाख रुपये निकालने के आरोप में कोंडागांव सेंट्रल बैंक के पूर्व कैशियर जशपुर निवासी अमित मिंज (32 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रादयाल गुप्ता व उसका पुुत्र संजय गुप्ता के नाम से सेंट्रल बैंक कोडागांव में संयुक्त खाता क्रमांक 225454379 में 14 लाख रुपये जमा था। सात सितंबर को प्रार्थी अपने खाता से 10 हजार रुपये निकालने गया तो पता चला कि 16 अप्रैल को 2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो लाख रुपये निकाला गया है। तब प्रार्थी ने बैंक मैनेजर के पास जाकर बताया कि 2022 में पहली बार रुपये निकालने आया हूं।
बैंक मैनेजर नेे उस दिन का विड्राल फार्म पर्ची चेक कर दिखाया। विड्राल फार्म पर्ची भरकर किसी अन्य व्यक्ति ने प्रार्थी का फर्जी हस्ताक्षर कर दो लाख रुपये आहरण कर लिया था। वर्तमान बैंक मैनेजर द्वारा पूर्व बैंक कैशियर अमित मिंज को बुलाकर पूछताछ करने पर पूर्व अमित मिंज ने फर्जी हस्ताक्षर कर दो लाख रुपये नकालने की बात स्वीकारी और अपने कार्य में खर्च करने की बात कहते रुपये वापस करने की बात कही ।
उसने 10 सितंबर को प्रार्थी के खाते में दो लाख रुपये जमा कराया। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर थाना कोंडागांव में अपराध पंजीबद्ध किया था। कार्रवाई में निरीक्षक भीमसेन यादव थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र देहारी, महिला प्रधान आरक्षक विमला माला शामिल रहे।
Posted By: Pramod Sahu
- Font Size
- Close
- # cg news
- # chhattisgarh news
- # KONDAGAON NEWS
- # department
- # action
- # Cashier
- # the customer
- # customer account
- # Central bank